मेरठ में जानी मानी भाजपा नेत्री के मेडिकल कॉलेज में नर्स का कार्य कर रही महिला नर्स की अस्पताल के ही दो स्टाफ के ही दो युवकों ने अस्पताल परिसर की ऊपरी मंजिल पर बहाने से बुला कर गैंगरेप करने के मामले में आरोपी दोनों युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को दी पीड़िता की तहरीर के आधार पर खरखौदा थाने में दोनों आरोपी युवक टिंकू और हरेंद्र पर मुकदमा दर्ज था। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी देहात और सीओ किठौर के निर्देशन में पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए लगतार दबिश कर रही थी। मंगलवार को पुलिस की टीम ने गैंगरेप के पहले आरोपी हरेंद्र शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी मलकपुर हापुड़ का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया था जिससे पुलिस पूछताछ कर रही थी। वहीं दूसरे आरोपी टिंकू कुमार, पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कबूलपुर मुंडाली थाना मेरठ को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने पांची पुल के पास से पकड़कर पुलिस लाई लेकर आये ओर दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने एससीएसटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई हैं।
मेरठ में भाजपा नेत्री, सपा शासनकाल में पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल के एनसीआर निजी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स का काम कर रहे युवको ने महिला को फाइल लाने के बहाने पहले अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बुलाया उसके बाद महिला का मुंह दबाकर जमीन पर पटक दिया। उसके बाद बारी-बारी से महिला के साथ आरोपी युवको ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई।जिसके बाद महिला को वीडियो के आधार पर डराया धमकाया भी जा रहा था। पीड़िता लगातार पुलिस के चक्कर काट रही थी लेकिन कार्यवाही ओर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर पीड़िता ने शिकायत की। उसने बताया कि अस्पताल में टींकू और हरेंद्र ने महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद कहा किसी से शिकायत करोगी तो तुम्हारे बच्चे और पति को जान से मार की धमकी भी देते रहे।
पीड़िता ने कहा कि खरखौदा थाने में मामले की शिकायत की। लेकिन मामला भाजपा से जुड़ा होने की वजह से पीड़िता को पुलिस ने पहले उसे टरका दिया। ओर उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण के निर्देश पर देर रात खरखौदा की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर अब जेल भेज दिया गया है।