Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

मेरठ

सीसीएसयू के छात्रों ने टमाटर की बढ़ती कीमतों का लोहिया नगर सब्जी मंडी में किया विरोध

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। मेरठ ही नहीं इस समय पूरेे देश में सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है। दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली सब्जियों के आसमान छूते दामों ने गरीब, मजदूर परिवारों का जीवन नरक कर दिया है। सब्जियों के बढ़ते दामों के विरोध में मंगलवार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्र लोहिया नगर स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। जहां पर छात्रों ने टमाटर, प्याज, अदरक, लहसुन और हरी सब्जियां आदि बेचकर विरोध जताया।

इस दौरान छात्रों ने आवाज लगाकर टमाटर बेचे और ग्राहकों को सब्जी खरीदने के लिए बुलाया। सब्जियों के महंगे होते दामों का विरोध करने सब्जी मंडी पहुंचे छात्र नेता विनीत चपराना का कहना है कि अभी कांवड़ यात्रा में जगह-जगह पर सेवा शिविर लगेंगे। जिसमे बड़े स्तर पर सब्जियों की आवश्यकता रहेगी। उधर महंगी होती सब्जी का प्रभाव विवि के आसपास बड़ी संख्या मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों पर भी पड़ रहा है। जो किराए पर कमरा लेकर तैयारी करते हैं। छात्रों ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लगने वाले सेवा शिविर को ध्यान में रखते हुए सब्जियों के दामों पर लगाम लगाए जाने की मांग रखी है।

उन्होंने कहा कि सरकार को सब्जियों के दामों पर कंट्रेाल करने के लिए कारगर नीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक सरकार ने टमाटर के दाम कंट्रोल किए हैं। उसी तरह से यूपी सरकार और केंद्र सरकार को टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियों के दामों पर कंट्रोल करना चाहिए।  छात्रों का कहना था कि घर से बाहर आकर मेरठ में कमरा किराए पर लेकर जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आजकल दो समय का भोजन करना मुश्किल हो गया है। कुछ छात्रों ने एक ही समय भोजन करना शुरू कर दिया है। अगर यहीं हालत रहे तो सब्जियों के दाम और अधिक बढ़ सकते हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना होगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरठ

एल.आई.सी. ने जारी की 10% गारंटीड रिटर्न वाली “जीवन उत्सव” पालिसी

Avatar photo

Published

on

Spread the love

एल.आई.सी. ने जारी की 10% गारंटीड रिटर्न वाली “जीवन उत्सव” पालिसी

मेरठ। बुधवार  को एल.आई.सी. अपनी नयी योजना ‘जीवन उत्सव का शुभारंभ की7  यह एक आजीवन बीमा, सीमित अवधि प्रीमियम गारंटीड वृद्धि सहित नान लिंक्ड योजना है, जिसमें प्रीमियम भुगतान अविधि के बाद, पॉलिसी धारक को सम्पूर्ण पालिसी अवधि में 10% वार्षिक गारंटीड रिटर्न का प्रावधान है।

एलआईसी के मंडलीय कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए  वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रवीण मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आजीवन योजना में प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 से 16 वर्ष होगी। जिसमें पॉलिसी धारक के पास दो विकल्प उपलब्ध होगें पहला विकल्प  बीमाधन का 10 प्रतिशत प्रति वर्ष, जीवित रहने तक, दूसरा विकल्प  पालिसी धारक प्रतिवर्ष मूल बीमाधन के 10 प्रतिशत भुगतान न लेकर निगम के साथ ही 5.50% चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश कर सकता है। यह योजना 90 दिन से 65 वर्ष की आयु तक के लिए उपलब्ध है। प्रीमियम भुगतान अवधि में मूल बीमा राशि पर 40 रु. प्रति हजार गारन्टीड बोनस देय है। उन्होंने बताया यह एक सीमित प्रीमियम योजना है।

श्री प्रवीण ने बताया कि इस पालिसी के प्रति हमारे ग्राहकों व अभिकर्ताओं में विशेष उत्साह है। हमारी सभी शाखाओं ने पॉलिसी जारी होने वाले दिन ही बहुत अच्छा कार्य किया है। मेरठ मण्डल अन्य पॉलिसी की तरह जीवन उत्सव पॉलिसी की सेल में भी अखिल भारतीय स्तर पर अपना अग्रणी स्थान बनाएं ।इस अवसर पर विवेक त्यागी, विपणन प्रबंधक, राजेश कुमार, विपणन प्रबंधक,  राजेश गंभीर, प्रबंधक विक्रय  के. के. सक्सेना, प्रबंधक विक्रय तथा अन्य कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित थे।

 

Continue Reading

मेरठ

वारंट कोर्ट से निरस्त होने के बाद भरी झुठे मुकदमें में फंसाने का कर रहे प्रयास

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ।  मंगलवार को  एसएसपी कार्यालय पहुंची एक युवती ने कंकरखेड़ा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा  है कंकरखेड़ा पुलिस कोर्ट से निरस्त हो चुके वारंट के आधार पर  रात के समय उनके घर पर दबिश दे रही है। थाने के पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। उसने थाना पुलिस पर आरोप लगाया है पुलिस ने उसके पिता व भाई को जबरन 151 चालान काट दिया है।

एसएसपी कार्यालय पहुंची शोभापुर निवासी मनीषा ने बताया  उनके  घर पर थाना कंकरखेड़ा की पुलिस लगातार दबिश दे रही है एवं प्रार्थीनी के भाइयों को जबरदस्ती घर से उठाकर झूठे मुकदमों में फंसाना चाहते हैं  20 नवम्बर  की रात्रि 1.00 बजे पुराना वारंट लेकर व  21 को  जबरन घर में घुस रहे है।  जिसकी रिकॉर्डिंग प्रार्थीनी के पास है, जबकि प्रार्थी के भाई टेटे उर्फ कैलाश के वारंट अपर जिला जज कोर्ट संख्या- 20 से 4 नवम्बर  को निरस्त हो चुके थे जिसकी कॉपी प्रार्थीनी ने पुलिस वालों को दिखाई थी इसके बावजूद भी पुलिस चौकी फाजलपुर कंकरखेड़ा का समस्त स्टाफ बेवजह हमें तंग व परेशान कर उत्पीड़न कर रहे हैं । उसने आरोप लगाया कि प्रार्थीनी के भाई सचिन के साथ मारपीट की उसका गला दबाया और जबरदस्ती अपने साथ उठाकर पुलिस चौकी फाजलपुर ले गये प्रार्थीनी के पिताजी सचिन को छुटाने जब पुलिस चौकी गये तो इन लोगों ने प्रार्थी के भाई सचिन व पिताजी जयभगवान का आपसी झगडा दिखाकर धारा 151 सीआर. पी.सी. में झूठा चालान काटा दिया।  पीड़ित महिला ने कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

Continue Reading

मेरठ

शीशे तोड़कर बंद मकान में चोरी, तीन पकड़े

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। साकेत में शीशे तोड़कर बंद मकान में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें एक किशोर है। साकेत में सुभाष चंद शर्मा लंबे समय से बाहर गए हुए थे। शुक्रवार दोपहर चोरों ने उनके बंद मकान में शीशे का दरवाजा तोड़कर वारदात की थी। चोर अंदर तीन एयर कंडीशनर, दो गीजर सहित अन्य सामान चोरी किया था।

इंस्पेक्टर सिविल लाइन महेश राठौर ने बताया कि कुछ कैमरों में आरोपी कैद हो गए थे। देर रात पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर माल बरामद हो गया। दो आरोपियों की पहचान जतिन पुत्र राजपाल निवासी नगला बट्टू साकेत और शाहिद पुत्र अख्तर निवासी जाकिर काॅलोनी थाना लोहिया नगर के रूप में हुई, जबकि तीसरा आरोपी किशोर है। किशोर ने ही रेकी की थी। जतिन कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया है, जबकि शाहिद की मवाना बस अड्डे पर कबाड़ की दुकान है।

Continue Reading

Trending

Updates