प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को बढ़ा रही तकनीक, एडवांस टेक्नोलॉजी ने आईवीएफ की सफलता दर में की वृद्धि

प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को बढ़ा रही तकनीक, एडवांस टेक्नोलॉजी ने आईवीएफ की सफलता दर में की वृद्धि

Share This Post

मेरठ से सीधी खबर : फर्टिलिटी के इलाज के क्षेत्र में काफी तकनीकी प्रगति हुई है जिसके चलते कृत्रिम प्रजनन तकनीक (एआरटी) का सक्सेस रेट और सुरक्षा में सुधार हुआ है.यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में गायनेकोलॉजी एंडोस्कोपी एंड आईवीएफ की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर नीलम बनर्जी ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी साझा की.

इंट्रासाइटोप्लास्मिक स्पर्म इंजेक्शन (ICSI) आईवीएफ की एक बहुत ही आम प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल 20 साल से ज्यादा वक्त से किया जा रहा है. ये एक माइक्रो-असिस्टेड फर्टिलाइजेशन प्रोसेस है.

आईवीएफ प्रक्रिया के दौरान हर अंडे के टच में हजारों की संख्या में शुक्राणु आते हैं. ये उम्मीद की जाती है कि शुक्राणु अंडे में शामिल हो जाए. लेकिन कई मामलों में इनक्यूबेशन के बाद भी बहुत कम अंडे ही फर्टिलाइज हो पाते हैं यानी महिलाएं कंसीव नहीं कर पाती हैं. हालांकि, ओलिगोज़ोस्पर्मिया यानी लो स्पर्ट रेट के मामलों, टेराटोज़ोस्पर्मिया (शुक्राणुओं की असामान्य आकृति विज्ञान) और स्पर्म ट्रांसपोर्ट डिसऑर्डर के मामलों में आईसीएसआई प्रक्रिया असरदार रही है. इसमें शुक्राणु पर्याप्त संख्या में प्रोड्यूस होते हैं, लेकिन उनमें कम गतिशीलता, गुणवत्ता और एकाग्रता होती है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI):अब तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक, जो अभी भी क्लीनिकल ट्रायल के अधीन हैं, को सबसे अच्छे भ्रूण की पहचान करने में बहुत अधिक सफलता मिली है. इस तकनीक में एआई सिस्टम भारी मात्रा में डेटा की समीक्षा करता है (प्रत्येक भ्रूण की सैकड़ों इमेज पर) और हर एक भ्रूण के हृदय में विकसित होने की संभावना का विश्लेषण करता है. इसके बाद ज्यादा स्कोर वाला भ्रूण ट्रांसफर के लिए चुन लिया जाता है.

रोबोटिक टेक्नोलॉजी एंड नैनोबोट्स: रोबोटिक और नैनो टेक्नोलॉजी के माध्यम से आईसीएसआई में ऑटोमेशन की शुरुआत के साथ, बेस्ट शुक्राणु या भ्रूण के चयन के माध्यम से रियल टाइम में अंडाणु प्रवेश का विश्लेषण करने के लिए एक अच्छी तकनीक मिली है. नैनो टेक्नोलॉजी में, गर्भाशय में स्वस्थ भ्रूण को प्रत्यारोपित करने से पहले, सबसे अच्छे शुक्राणु कोशिका का चयन और परिवहन करने के लिए एक नैनोबोट जारी किया जाता है जब तक कि यह अंडे में प्रवेश नहीं करता है. जबकि रोबोट असिस्टेड आईसीएसआई में, सिस्टम सिंगल स्पर्म की विजुअल ट्रैकिंग करता है, शुक्राणु के रोबोट स्थिरीकरण, पिकोमीटर वॉल्यूम के साथ शुक्राणु की एस्पीरेशन, और उच्च स्तर की प्रजनन क्षमता के साथ एक अंडाणु में शुक्राणु का सम्मिलन करता है. इस प्रक्रिया में ह्यूमन की भागीदारी की कम से कम आवश्यकता पड़ती है. इस तरह के कई ट्रायल्स 90% से अधिक सक्सेस रेट और 90.7% जीवित रहने की दर के साथ सफल रहे हैं.

लेजर असिस्टेड हैचिंग: कुछ मामलों में ऐसा भी होता है कि गर्भाशय में भ्रूण प्रत्यारोपण सफल नहीं होता है. ऐसे मामलों में, एक बार सबसे अच्छा भ्रूण चुने जाने के बाद, प्रत्यारोपण से पहले चयनित भ्रूण पर लेजर असिस्टेड हैचिंग नामक एक प्रक्रिया की जाती है. क्योंकि कुछ मामलों में, भ्रूण की बाहरी परत असामान्य रूप से मोटी हो सकती है, लेजर असिस्टेड हैचिंग वैज्ञानिक रूप से बाहरी परत पर एक छोटा सा छेद करता है जिससे भ्रूण के लिए एंडोमेट्रियम में बेहतर प्रत्यारोपण करना आसान हो जाता है.

इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) एक आर्टिफिशियल रिप्रोडक्टिव तकनीक (एआरटी)है जिसमें अंडाशय से अंडों की पुनर्प्राप्ति, लेबोरेटरी में शुक्राणुओं के साथ फर्टिलाइजेशन और गर्भाशय के अंदर भ्रूण के बाद हस्तांतरण के बाद नियंत्रित डिम्बग्रंथि हाइपरस्टिम्यूलेशन शामिल है. भ्रूण को 3-5 दिनों तक लेबोरेटरी में रखा जाता है. इसके बाद इलाज किया जाता है जिसमें आईसीएसआई (इंट्रा साइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन), ब्लास्टोसिस्ट कल्चर, लेजर असिस्टेड हैचिंग, टीईएसई (टेस्टिकुलर शुक्राणु निष्कर्षण) शामिल है.

*ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ हॉस्पिटल के आईवीएफ सेंटर* में इसी तरह की उन्नत तकनीक और बेस्ट टीम के साथ बच्चों की समस्या से जूझने वाले कपल्स को किफायती, भरोसेमंद इलाज मुहैया कराया जाता है. यहां मॉडर्न तकनीक से लैस टीम है, जो मरीजों का ध्यान रखती है. अलग-अलग उम्र की महिलाओं के अलग-अलग इशू होते हैं जिन पर यहां विशेष तरीके से ध्यान दिया जाता है.

Leave a Reply

More To Explore

विषय एन सी सी दिवस पर पोस्टर बनाकर और रैली निकालकर किया जागरूक।

22 यू पी गर्ल्स वाहिनी की उप इकाई 3/22 1 प्लाटून गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसका उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार करना था। रैली का शुभारंभ विद्यालय

Read More »

छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों ने किया एसएसपी का घेराव

सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में कल लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में झगड़ा हो गया था । जिसमें एक पक्ष जिसमें हिंदू पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके

Read More »

एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी कामियाबी रंगदारी मांगने वाले को किया गिरफ्तार

मेरठ में एसटीएफ की टीम ने गंगा एक्सप्रेसवे के मिट्टी के ठेकेदार से एक लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रंगदारी मांगने वाला आरोपी पहले भी जेल में सजा काट चुका है हर्ष ने बताया कि आरोपी अपने चाचा की हत्या के मामले में जेल

Read More »

स्टैम्प घोटाले में आरोपी विशाल वर्मा पर 25 हजार का इनाम घोषित

स्टांप घोटाले के आरोपी अधिवक्ता विशाल वर्मा पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है मेरठ एसएसपी डॉ0 विपिन ताडा ने अधिवक्ता विशाल वर्मा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी विपिन ताडा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी क्राइम ओर सीओ क्राईम समेत तीन

Read More »

छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्षो में जमकर मारपीट क्षेत्र में बवाल

मेरठ के थाना सरधना में युवती से छेड़छाड़ और अगवा करने को लेकर दो समुदायों के लोगो मे जमकर बवाल हुआ है। आरोप है कि एक पक्ष के लोग धारदार हथियार और तमंचे लेकर दूसरे पक्ष की युवती के घर में घुस गए। ओर दोनों पक्षों में फायरिंग और जमकर

Read More »

11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को

मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला

Read More »

खेत मे काम करने गये किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या,परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ के एक गाँव मे किसान के खेत से नलकूप से स्टार्टर चोरी करने के विरोध करने पर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे।

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के लिए एक बुरी खबर है। सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे। पिछले दिनों हुए औधोगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट की परीक्षा ) में नकल पकड़ी गई थी। यहाँ एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी में

Read More »

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने टोल कर्मचारियों के साथ कि मारपीट

मेरठ के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो तीन दिन पहले बाउंसर्स द्वारा मचाई गई गुंडई का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

Read More »