मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में प्रेमिका के घर प्रेमी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गई। वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही शव पर किसी भी तरह की चोट या मारपीट करने जैसे निशान नही मिले है।
थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के किदवाई नगर गली नम्बर 3 में इरफान पुत्र नफीस निवासी रिहान गार्डन की लाश एक महिला के घर पर मिली थी। ये महिला म्रतक इरफान की प्रेमिका बताई जा रही है। महिला पहले से ही शादी शुदा है। ओर दो बच्चो की माँ है। महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है। जिसके बाद से महिला लिसाड़ीगेट के किदवाई नगर क्षेत्र में ही रहती है। बताया जा रहा है कि इरफान का इस महिला के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था। अक्सर इरफान महिला से मिलने उसके घर आता जाता रहता है। बुधवार की रात को भी इरफान महिला से मिलने उसके घर गया हुआ था। जहा आज सुबह ब्रहपतिवार को उसकी लाश महिला के घर मे मिली है।
आसपास के लोगो का कहना है कि महिला के बेटे की तबियत खराब रहती है जिसकी वजह से इरफान उसकी दवाई का खर्च उठता है। और उसके इलाज के लिये महिला को खर्चा भी देता है। वही इरफान के भाई ने महिला पर इरफान की मौत का जिम्मेदार बताया है। जबकि पड़ोसियों के कहना है कि इरफान हार्ट का पेशेंट है उसकी मृतु हार्ट् अटेक से हुई है।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लिया गया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । पुलिस अपनी ओर से जांच कर रही है।