जिजोला में किसानों की समस्या को लेकर आयोजित महापंचायत में किसान नेता ने अपना-अपना पक्ष रखा साथ ही मतभेद बुलाकर एग्जिट होने के साथ किसानों की समस्याओं पर आवाज उठाने का संकल्प लिया पंचायत में भाव क्यों के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुख्य अतिथि रहे उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताया पंचायत की अध्यक्षता खलील प्रधान बंदी और संचालन देवराज पहलवान भैंसवाल ने किया बाकियों के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पहले भी थी और मुद्दे भी पहले थे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा जिससे किसानों की समस्या लगातार बढ़ रही है सरकार चाहती है कि किसान परेशान हो आज किस रात्रि में भी चाहते हैं चाहे तो अपनी जमीन बेच सके सरकार ने रात्रि में भी बनामे खोले हुए हैं जमीन जीने का प्लान चला हुआ है बड़ी कंपनियों को फायदा कैसे होगा ऐसी नीतियों पर काम चल रहा है जब किसान का ट्रैक्टर खत्म होगा किस की गाड़ी खराब खत्म होगी तो कंपनियों को फायदा होगा सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोका है किस सरकार को 2024 में आने से रोक देगा।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला