मेरठ के प्यारे लाल शर्मा हॉस्पिटल में आज शुभम रस्तोगी मेमोरियल फ़ॉर नीडी की ओर से रक्तदान शिविर रखा गया इस दौरान विजय आनंद अग्रवाल ने भी रक्तदान किया,बात चीत के दौरान विजय आनंद अग्रवाल ने बतलाया कि रक्तदान करने का उद्देश्य यही है की जरूरत मंद व्यक्ति को हम बिना किसी भेदभाव से मदद कर सके हमारा उद्देश्य है कि देश ओर असहाय लोगों की किसी ना किसी तरह सेवा कर सके,हर साल की तरह समय समय पर रक्तदान कर हम अपनी ज़िम्मेदारी को निभा कर यही संदेश भारत वासियों को देना चाहते है कि आप भी रक्तदान करे और किसी की ज़िंदगी को बचाने में सहयोग करे ताकि किसी के चहरे पर खुशी की मुस्कान दिख सके, रक्तदान करने से किसी को कोई परेशानी नही होती है और ना ही खून की कमी होती है रक्तदान को करने से आप के ब्लड सेल ओर एक्टिव होते है और 24 घंटे में दोबारा ब्लड बॉडी में रिकवर कर लेता है इसी लिये डॉक्टर की सलाह लेकर रक्तदान जरूर करे। इस अवसर विजय आनंद अग्रवाल,कमल दत्त शर्मा, नीरज ,पंकजपर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ताभी शामिल रहे।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला