मेरठ में शुक्रवार देर रात लिसाड़ी गेट पुलिस और सर्विसलांस टीम की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश रेशम कारोबारी के परिवार को गन पॉइंट पर लेकर डकैती डालने के मामले में फरार चल रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची थी। तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए भेज दिया है और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
रेशम कारोबारी के परिवार को गन पॉइंट पर लेकर बनाया था बंधक लोहियानगर थाना क्षेत्र के करीमनगर में 21 अगस्त की रात में 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने रेशम कारोबारी शादाब अंसारी के परिवार को गन पॉइंट पर लेकर बंधक बना लिया था। इस दौरान बदमाशों ने रेशम कारोबारी के मकान से नकदी सहित करीब 45 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया था।
पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। घटना में शामिल दो बदमाश फरार चल रहे थे। बुधवार को एसएसपी विपिन ताड़ा ने फरार बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।
लिसाड़ी गेड के एक मकान में छुपा था बदमाश शुक्रवार देर रात लिसाली गेट पुलिस और सर्विसलांस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि डकैती में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश इमरान उर्फ भिंडी लिसाड़ी गेट स्थित मदीना कॉलोनी के एक मकान में छुपा हुआ है।
पुलिस टीम बदमाश को गिरफ्तार करने मदीना कॉलोनी पहुंची और उसे सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी गोलाबारी में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार बदमाश इमरान उर्फ भिंडी लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन गली नंबर 3 का रहने वाला है। उसके खिलाफ मेरठ के कई थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें बदमाश फरार चल रहा था। पुलिस बदमाश से डकैती में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ में जुट गई है।