मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के तहसील में एक किसान ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह किसान के हाथो से पेट्रोल की कैन छुढ़ाकर उसे बचाया। किसान दरियापुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। किसान का नाम इलम सिंह है जो तहसील में अपने साथ पेट्रोल की कैन लेकर पहुंचा था। तहसील पहुच कर पहले किसान चिल्लाने लगा इसके बाद अपने साथ लाई पेट्रोल की कैन से उसने अपने ऊपर तेल छिढ़क लिया। तभी वहां मौजूद लोगों और न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह ने उसे देख लिया। तुरंत दौड़कर किसान के हाथों से पेट्रोल की कैन छीनी ओर उसे बचाया।
किसान इलम सिंह ने बताया कि जमीन के दाखिल खारिज करने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही है। एक साल से मैं भटक रहा हूं। तहसील प्रशासन एक साल से मेरी जमीन के दाखिल खारिज का काम अटकाए हुए है। क्योंकि मैं भ्रष्टाचार के लिए घूस नहीं दे रहा।
रोते हुए किसान ने कहा मेरी जमीन का बैनामा हो चुका है लेकिन दाखिल खारिज नहीं हो रहा। दाखिल खारिज कराने के लिए छह महीने से भटक रहा हूं। आज हाथ जोड़कर प्रार्थना करके अपना काम कराने आया था। लेकिन ये लोग मेरा काम नही करते और मरने भी नहीं देते। कहा कि अब वो डीएम से मिलकर अपनी शिकायत करेगा। ये सारे लोग पैसे मांगते हैं।
किसान को जब पुसवाले रोकने लगे तो उसने कहा कि मैं यहीं आग लगा लूंगा। उससे पैट्रोल की कैन छीन ली गई तो अपने अंगोछे से खुद को फांसी लगाने लगा।