कंकरखेड़ा के खड़ोली गाँव मे चल रहे धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने कुछ लोगो को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से ही हिन्दू संगठनो के लोगो की धर्मांतरण को लेकर प्रतिक्रिया आने लगी है। इस पूरे मामले में मेरठ एसएसपी ने विपिन टांडा ने कहा कि यदि जांच में आगे भी कोई साक्ष्य मिलता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी किसी को भी बक्शा नही जाएगा।
हिन्दू नेता सचिन सिरोही का कहना है कि खड़ोली में एक षड्यंत्र के तहत हिन्दुओ को रवि नाम का फादरी लोगो को बहला फुसलाकर पैसो का लालच देकर धर्मांतरण करता था। सचनी का कहना है कि रवि नाम के फादरी ने एक घर के अंदर ही चर्च बनाया हुआ था। और हर रविवार को वहां के लोगो को इकट्ठा कर प्रेयर करता था। उसके बाद कहा जाता था कि अगर तुम लोग प्रभु ईसामसीह की पूजा करोगे तो तुम्हारे सारे दुखदर्द ठीक हो जाएंगे और तुम पर पैसो की वर्षा होगी।इस तरह का लालच देकर लोगो को धर्मांतरण कराने का रवि ने कारोबार चलाया हुआ था। जिसका हिन्दू समाज के कुछ लोगो ने भंडाफोड़ दिया है।
सचिन सिरोही ने कहा कि ये पहली बार नही जो इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है पिछले 1 साल पहले भी थाना ब्रह्मपुरी में 400 लोगो का धर्मांतरण कराया जा रहा था। जिसको हिन्दू संगठनो की मदद से रोका गया। सचिन सिरोही का कहना है कि कुछ धर्म के ठेकेदार हिन्दुओ का धर्मांतरण कराने के नाम पर बाहर के पैसे का इस्तेमाल करते है और जो विधर्मी है वो लोग हिंदुओ के धर्मांतरण कराने में लगे हुए। इसमें केवल ईसाई धर्म के ही नही मुस्लिम धर्म के लोग भी पैसे के बल पर हिंदुओ का धर्मांतरण कराने का काम कर रहे है। ऐसे अधर्मियों की प्रशासन गिरफ्तारी करे और उनको सख्त से सख्त सजा देने का काम पुलिस प्रशासन को करना चाहिये।
इस पूरे मामले में एसएसपी मेरठ विपिन टांडा का कहना है कि कल कुछ लोगो ने शिकायत की थी कि कंकरखेड़ा में आकर कुछ लोग उपासना कर लोगो को लुभा कर धर्मपरिवर्तन का प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि वादी पक्ष के तरफ से तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। जो लोग गिरफ्तार है उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो बातें सामने आ रही है। उसमें ओर लोगो की पहचान की जा रही है। जो गिरफ्तार है उनको न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में ओर लोगो से भी पूछताछ की जा रही है जिज़के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।