सचिन सिरोही ने हिन्दू संगठन के साथ मिलकर किया थाने का घेराव रवि आजाद पास्टर की गिरफ्तारी की रखी मांग।
मेरठ के थानां कंकरखेड़ा क्षेत्र खड़ौली में चल रहे धर्मांतरण प्रकरण को लेकर आज फिर से हिन्दू संगठन के लोगो ने थाना कंकरखेड़ा में जमकर हंगामा किया ओर सैकड़ो संख्या में पहुचे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया वही सहारनपुर निवासी मुख्य आरोपी रवि आजाद पास्टर की गिरफ्तारी को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
खड़ौली गांव में पिछले रविवार को धर्मांतरण का आरोप लगाया गया जिसमें एक युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया था। वही हिन्दू संगठनों ने खड़ौली गांव में पहुच कर जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने मौके ओर पहुच कर सब को शांत कराया। वही आज मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रवि आजाद पास्टर की गिरफ्तारी की मांग की और साथ-साथ रवि पास्टर के घर पर सहारनपुर मैं बुलडोजर चलाने की मांग की और चेतावनी दी कि रवि पास्टर तो जेल जाएगा ही साथ में रवि पास्टर के ऊपर की जो धर्मांतरण कराने की जो लंबी चैन जुड़ी हुई है जो लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंडिंग कर रहे हैं हिंदुओं के साथ धर्मांतरण की साथ में वे सब लोग आरोपी बने और उनकी भी गिरफ्तारी की जानी चाहिए।
हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने की थाना कंकरखेड़ा थाने में तैनात एक सिपाही ओर एस आई के साथ उनकी बहस भी हुई सचिन सिरोही ने कहा कि जो लोग अरोपी है वो खुलेआम घूम रहे है हिन्दुओ का धर्मपरिवर्तन करा रहे है और जो लोग इस कि आवाज उठा रहे है। उनके साथ पुलिस का रवैया ऐसा हो जा रहा है मानो इंसाफ मांगने वाला ही आरोपी हो। इन सबको लेकर थाना कंकरखेड़ा में सचिन सिरोही ओर उनके कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।
नारो की आवाज़ सुनकर थाना प्रभारी हिन्दू नेता सचिन सिरोही से मिले और उनकी मांगे सुनी सचिन सिरोही ने कहा कि उनकी तीन मांगे है जो पूरी होनी चाहिए पहली मांग है कि सहारनपुर निवासी मुख्य आरोपी रवि आजाद पास्टर की गिरफ्तारी हो दूसरी मांग है कि उसके घर बुलडोजर चलने की कार्यवाही की जानी चाहिए तीसरी मांग है कि जो लोग धर्मपरिवर्तन का बड़ा कारोबार कर रहे है और भोले भाले लोगो को फंसा कर उनका धर्मपरिवर्तन करा रहे उस चेन का पता लगाया जाना चाहिये और किस को कहा से ये फंडिंग की जा रही है ।
उसका पता लगा कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर ब्रह्म सिंह गुर्जर, संजय सरवालिया, रोहित कुमार, प्रवीण जाटव, कुलदीप सैनी,विशाल भारद्वाज,दिनेश खटाना,गोपाल बंसीवाल,विजय चपराना,सचिन कश्यप,हरिशंकर बिंदल,पुलकित,जितेंद्र,सजल,नीरज,चिराग,बिट्टू,रवि पाल,राजू, अंकुश,सचिन पाल, कमल, विजय, नितेश,वीर,गौतम,दीपांशु, कार्तिक,सोनू,शिवम,सौरभ, बिल्लू सरदार,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे