देश की पहली रैपिड रेल एक बार फिर चर्चाओं में बनी हुई है । इस बार रैपिड रेल के चर्चा में होने की वजह है रैपिड रेल के निर्माणाधीन स्टेशन पर आग लगना । आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और रैपिड रेल स्टेशन पर काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई । वहीं घटना की सूचना मिलने पर करीब आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
थाना , पल्लवपुरम क्षेत्र के दुल्हेड़ा चौकी के पास रैपिड रेल स्टेशन का निर्माण कार्य ज़ोरों से चल रहा है । आज दोपहर के वक़्त इस स्टेशन पर करीब एक दर्जन कारीगर और मजदूर काम कर रहे थे कि इसी बीच स्टेशन पर मौजूद वेल्डिंग मशीन में काम करने के दौरान अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया । जिसके बाद स्टेशन का काम कर रहे हैं कारीगर और मजदूरों में भगदड़ मच गई और हर कोई इधर-उधर अपनी जान बचाकर भागता हुआ दिखाई दिया । वहीं घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की आधा अर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।