मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के शेर गड़ी में उस वक्त हड़कम मच गया जब कुछ लोग एक घर के बाहर बैठे हुए बातचीत कर रहे थे। तभी एक कार सवार युवक तेज रफ्तार से अपनी वेगेनार कार को लेकर घर के बाहर बैठे लोगों से जा भिड़ा। जिसके चलते तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये ओर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद भीड़ को इकट्ठा होता देख चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
शास्त्री नगर क्षेत्र के शेर गड़ी में कुछ लोग घर से बाहर बैठ कर ताश खेल रहे थे। तभी एक वेगेनार कार तेज़ रफ़्तार से आई और घर के बाहर बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। कार की तेज रफ्तार की चपेट में आने से मनोज कुमार 45 वर्ष पुत्र सरदार शांति सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वही 3 अन्य जिसमे हरीश पुत्र वर्ण सिंह वे गोपला पुत्र सुंदर पाल वे एक अन्य व्यक्ति की मामूली चोट आई है। वही लोगो को इकट्ठा होता देख कार चालक आरोपी सागर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगो ने आरोपी की कार को पुलिस के हवाले कर दिया है।
आस पास के लोगो का कहना है कि आरोपी युवक सागर की कार की रफ्तार काफी तेज थी। और तेज़ रफ़्तार के साथ युवक गाड़ी का हूटर बजाता हुआ आ रहा था। वही घर के बाहर बैठे कुछ लोग ताश खेल रहे थे जिनमें आरोपी युवक सागर अपनी कार को लेकर जा घुसा। लोगो की माने तो युवक नशे में धुत था और अपने रिश्तेदार की कार लेकर घूम रहा था। लोगो का कहना है कि सागर के रिश्तेदार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है जिनकी कार लेकर सागर नशे की हालत में कार का हूटर बजता हुआ घूम रहा था।
हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक सागर की कार को बरामद कर लिया है और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वही अन्य घायल युवको को इलाज के लिये अस्पताल भेजा जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि मरने वाला युवक मनोज पुत्र सरदार शांति सिंह फलावदा के नगला का रहने वाला है जो कि कई महीनों से शेर गड़ी में किराये का मकान लेकर रह रहा है।
थाना मेडिकल प्रभारी सूर्यदिप विश्नोई का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। आरोपी चालक कि तलाश की जा रही है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेलिया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।