मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र कपड़ा व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक ई-रिक्शा चालक करीब 5 लाख रुपए का कपड़ा लेकर फरार हो गया। कपड़ा मीशो कंपनी में डिलीवरी के लिए जा रहा था। कपड़े के मालिक ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर का रहने वाला शाहवेज मीशो कंपनी में ऑनलाइन कोरियर का काम करता है। शाहवेज ने बताया कि उसका करीब 5 लाख रुपए का कपड़ा मीशो कंपनी में डिलीवरी के लिए जाना था। शाहवेज ने एक ई-रिक्शा चालक को बुलाकर उसमें कपड़ा रख दिया। शाहवेज का भाई ई-रिक्शा के साथ-साथ चलने लगा।
तभी ई-रिक्शा कपड़ा लेकर गलियों में गुम हो गया। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। करीब 5 घंटे तलाश करने के बाद पीड़ित शाहवेज लोहिया नगर थाने पहुंचा और अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।