भाजपा के एनडीए में आरएलडी गठबंधन क्या हुआ राजनीति के कई बड़े दिग्गज नेता अब आरएलडी में शामिल होते दिखाई देने लगे है। चुनाव से पहले कई बड़े नेताओं ने अपनी पार्टीयो का साथ छोड़ नल को अपना लिया है। ये तब हो रहा है जब लोकसभा चुनाव नजदीक है और जयंत चौधरी बीजेपी के एनडीए का हिस्सा बने है।
वही आज दिनांक 14/03/2024 को राष्ट्रीय लोक दल के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता विनय प्रधान ने राष्ट्रीय लोक दल की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. विनय प्रधान ने आरएलडी की सदस्यता लेने के बाद कहा की में राष्ट्रीय लोकदल का विस्तार कर के किसानों, मजदूरों, एससी एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और गरीबों के विकास के लिए काम कर उनकी मदद के लिये हमेशा से आगे आया हुआ ओर आगे भी आरएलडी की विचारधारा से जुड़ कर लोगो के लिये काम करूंगा उन्होंने कहा कि इस समय लोकदल के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने आरएलडी परिवार में शामिल कर मुझ पर भरोसा जताया है जिसका में सदैव आभारी रहूंगा मुझे खुशी है की जयंत चौधरी ने मेरा हाथ पकड़ कर विश्वास बनाया है। ओर जनता का प्यार मेरे लिये आशीर्वाद स्वरूप है।
बता दे कि विनय प्रधान पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली गुर्जर परिवार से आते है और काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं, दिल्ली करोड़ीमल कॉलेज मैं अध्यक्ष रहे चुके है विनय प्रधान की छवि अच्छे नेताओ में आती है, कॉंग्रेस मेरठ के जिला अध्यक्ष भी रहे चुके है l राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ता किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर प्रभारी अवाम भाजपा मैं विभिन्न पदों पर रहे चुके हैं उनके परिवार से उनके दादा प्रभु दयाल और रामदयाल पूर्व में कई बार लोकदल से किठौर और खरखौदा से विधायक भी रह चुके हैं और हमेशा से परिवार चौधरी चरण सिंह जी और चौधरी अजीत सिंह जी से जुड़ा रहा है। ये कहना विनय प्रधान के लिये बुरा नही होगा कि विनय प्रधान ने आज आरएलडी जॉइन कर घर वापसी की है।