मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र स्थित मेरठ मवाना रोड पर एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक की पहचान करने का प्रयास किया। पुलिस ने मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हरीश के रूप में करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। ओर पुलिस बस चालक की तलाश करने में जुटी हुई है।
मंगलवार शाम 4 :30 बजे गंगानगर स्थित मेरठ मवाना रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस का चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में जानकारी मिलने के बाद गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुची। ओर मृतक की पहचान करने में जुट गई। मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस मृतक की पहचान हरीश पुत्र सोमनाथ निवासी देवपुरी कालोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
थाना गंगानगर इंचार्ज अनिल कुमार का कहना है कि रोडवेज बस की तेज रफ्तार के चलते युवक की बस की चपेट में आकर मौत हो गई है। युवक की पहचान उसकी जेब से मिले कागजो से हुई है। युवक की पहचान के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी जिसके बाद युवक के परिजनों ने मौके पर पहुच कर युवक की पहचान कर ली गई है।
थाना गंगानगर प्रभारी अनिल कुमार का कहना है परिवार की दी तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। बस की पहचान कर चालक की खोजबीन की जा रही है जल्द ही रोडवेज चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला