Meerut : – प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार परक बनाने के लिए जारी है। अब यूपी सरकार ने युवाओं को पढाई के दौरान रोजगार परक बनाया जा सके। इसके लिए प्रदेश सरकार ने रोजगार संगम पोर्टल लांच किया है। जिसके माध्यम से पंजीकृत बेहतर योग्यता वालों को पढ़ाई करते समय रोजगार मिल सकेगा।
सेवायोजन कार्यालय के मंडलीय अधिकारी शशि कांत उपाध्याय ने बताया वैसे तो सेवायोजन कार्यालय समय समय पर रोजगार मेला लगा कर युवाओं को रोजगार परक बना रहा है। युवाओं की और बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार ने नया पोर्टल लॉच किया है। जिसको रोजगार संगम नाम दिया गया है। यह पोर्टल पूरे देश में काम करेगा। इसके लिए युवाओं को पंजीकरण किया जा रहा है।
शैक्षिक योग्यता के आधार पंजीकृत किया है। साथ ही छात्रों के शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र भी अपलोड किये जा रहे है। योग्यता के आधार पर पंजीकरण होने के बाद नामी गिरामी कंपनियों को बुलाया जाएगा। प्लेसमैट के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने बताया इसका सबसे बड़ा फायदा इस पोर्टल का यह होगा। युवाओं को पढ़ाई करने के दौरान उन्हें नौकरी मिल सकेगी। उन्होंने बताया पढ़ाई करने के बाद युवाओं के सामने बड़ी समस्या यह रहती है। उसे रोजगार मिलना। कई बार ऐसा भी देखा जाता गया है। नौकरी न मिलने से वह आत्मधाती कदम उठा लेते है।
ऐसे युवाओं के आत्मघाती कदमों को रोकने के लिए यह पोर्टल बनाया गया है। उन्होंने यू टयूब के माध्यम से इस पोर्टल के बारे में युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया मेरठ का कोई छात्र किसी अन्य राज्य में पढ़ाई कर रहा है तो वह वहां पर बैठे हुए पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकता है। उन्होंने बताया आने वाले समय में यह पोर्टल युवाओं के संजीवनी साबित होगा।
एचडीएफसी इंसोरेंस से विभाग द्वारा बुलाई गई आकांक्षा वर्मा ने बताया कि आज युवाओ के रोजगार को लेकर काउंसलिंग की गई। काउंसिल में युवाओ को किस फील्ड में उनकी रुचि है इसके बारे में जाना और खुद के लिये कुछ कर सके इसको देखते हुए आज यही लगता है कि आज का युवा पूरी तरह से आत्म निर्भर बनना पसंद करता है। युवाओ को अपने प्रति ओर अपने परिवार को लेकर उनकी मदद करना और साथ ही अपनी शिक्षा पूरी करनी इन सभी को लेकर यही लगता है कि आज का युवा पूरी तरह आत्मनिर्भर होना चाहता है। ओर जिन बच्चो से बात की गई उनके भविष्य के बारे में उनकी शिक्षा के बारे में रोजगार के बारे में तो बात करने के बाद यही लगता है कि युवाओ में एक जोश है कि वो कुछ कर सके ताकि उनके सपने पूरे हो और वो अपने माँ बाप जो आर्थिक रूप से कमजोर है वो बच्चे कुछ करना चाहते है ताकि वो अपने घर मे ओर परिवार में मदद कर सके यही काउंसलिंग में आज रहा और सरकार द्वारा चलाये अभियानों के बारे में बच्चो ने अच्छे से समझा भी ओर जाना भी।