Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

मनोरंजन

50 करोड़ के पार पहुंची रणवीर-आलिया की फिल्म

Avatar photo

Published

on

Spread the love

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Weekend Box Office रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म की वीकेंड कमाई में 40 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है। करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ने इंडिया और वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की जानिए पूरी रिपोर्ट।

https://www.instagram.com/reel/CvOknTLqxJU/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शुरुआत 11 करोड़ के साथ हुई।

लेकिन वीकेंड में दो दिनों में फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखने को मिला। वर्ल्डवाइड ये फिल्म 50 करोड़ के पार हो चुकी है। रविवार को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने कितने करोड़ की कमाई की और अब तक इंडिया और वर्ल्डवाइड फिल्म का कितना कलेक्शन हुआ है, चलिए जानते हैं।

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म की कमाई के मामले में दूसरे दिन शनिवार को 44 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला था। शुक्रवार को 11 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने शनिवार को 16.05 करोड़ के करीब का बिजनेस किया।

हालांकि, रविवार करण जौहर की फिल्म के लिए बेहद शानदार साबित हुआ, क्योंकि रविवार को सिंगल डे पर धर्मा प्रोडक्शन की इस पारिवारिक फिल्म ने 19 से 20 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नेट कलेक्शन अब तक 46.33 करोड़ का हुआ है।

वर्ल्डवाइड रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का रहा ऐसा हाल

46 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन करने वाली ‘रॉकी और रानी Ufff प्रेम कहानी’ ने अब तक इंडिया में भले ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार न किया हो, लेकिन वर्ल्डवाइड ये फिल्म धीरे-धीरे अब 100 करोड़ की तरफ कदम बढ़ा रही है।

तीन दिन में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह(Ranveer singh)की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है। रणवीर-आलिया के अलावा इस फिल्म में शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र अहम भूमिका में नजर आए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन

अभिनेता अनुज वर्मा का किया भव्य स्वागत

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। । अनुज वर्मा निवासी मीवा मटोरा तहसील मवाना जिला मेरठ जो मुंबई में सीरियलों में पिक्चरों में अभिनेता है। अभिनेता के मवाना में शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल के आवास पहुंचने पर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश  पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह एवं हरेंद्र चौधरी, राजवीर अमीन, मनोज कुमार, कमलेश चौधरी, मयंक चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से गुलदस्ता देकर की स्मृति चिन्ह देकर पटका पहनकर बैज लगाकर मुंबई में क्षेत्र का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभुदयाल बाल्मीकि ने कहा कि अनुज वर्मा ने मेरी विधानसभा क्षेत्र हस्तिनापुर का नाम रोशन मुंबई के अंदर किया है। यह कई प्रसिद्ध सीरियलों में जो काम करता है। उसमें देहात का पूर्ण रूप से वर्णन दिखता है। अपने पश्चिम की कलचर को मुंबई के अंदर प्रदर्शित कर रहा है। बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। अनुज वर्मा मटोरा गांव में एक साधारण परिवार में पला बढ़ा है। जो ग्रामीण अंचल से चलकर मुंबई शहर में अभिनेता बना है। हम इसे आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे जहां हमारी जरूरत होगी हम हमेशा साथ खड़े मिलेंगे यह बधाई का पात्र है। इस अवसर पर शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल सिंह ने कहा कि अनुज वर्मा कृषक इंटर कॉलेज मवाना का मेरा बहुत प्रिय छात्र रहा है और इसे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार  अन्य अध्यापक भी बहुत स्नेह करते हैं। इसने क्षेत्र के साथ-साथ हमारे कॉलेज का नाम रोशन भी किया है। इसे सम्मानित करते हुए अपने आवास पर बेहद खुशी महसूस हो रही है। जब हम सितंबर माह में परिवार के साथ शिरडी साईं में दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र गए थे तो इसने हमें वहां उसे क्षेत्र में पूरा भ्रमण कराया। मुझे और पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि एवं हमारे दोनों के परिवारों को मार्गदर्शन भी किया था। यह अभिनेता बहुत होनहार कुशल व्यवहारिक सबका सम्मान करने वाला है। इस अवसर पर सभी ने मवाना में पहुंचने पर दुलार प्यार दिया। इस अवसर पर अनुज वर्मा ने कहा कि मैं आज जहां हूं अपने गुरुओं की वजह से और क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों की एवं पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, चौधरी नरेश पाल सिंह एवं अन्य की वजह से मैं आपकी दुआए और आशीर्वाद से कार्य कर रहा हूं। मैं बहुत कठिन दौर से भी गुजारा हूं। लेकिन मैंने हिम्मत के साथ आगे बढ़ने का काम किया हुआ है। इसलिए मैं निरंतर संघर्ष करते हुए सफल अभिनेता बनने का कार्य कर रहा हूं। मेरे साथ आपकी दुआएं आपका सबका आशीर्वाद हमेशा बने रहेगा। मैं ऐसी आशा करता हूं मुझे यहां मवाना के अंदर आने पर आप लोगों के द्वारा जो सम्मान दिया गया है और मेरा हौसला बढ़ाया है।

Continue Reading

मनोरंजन

आलिया भट्ट ने अब अपने स्टार हसबैंड रणबीर कपूर को टॉक्सिस कहने वालों का करारा जवाब दिया है.

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मुंबई : फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन बहुत ही धमाल मचा रहा है. शो के चौथे लेटेस्ट एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट की ननद-भाभी की जोड़ी को देखा गया. करीना और आलिया ने शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइप को यहां खोलकर रख दिया. वहीं, आलिया ने शो में स्टार हसबैंड रणबीर कपूर को ‘टॉक्सिस’ बताने पर खुलकर बात की. करण के शो में आलिया से रणबीर कपूर के टॉक्सिस होने पर सवाल पूछे गये थे, जिसका गंगूबाई ने खुलकर जवाब दिया.

शो में करण जौहर ने आलिया भट्ट पूछा था कि आपने जो कमेंट किए वो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल होने लगे?. इस आलिया ने कहा, वो इसलिए क्योंकि रणबीर तो सोशल मीडिया पर हैं नहीं, इसलिए मुझे उनकी तरफ से जवाब देना पड़ता है, आपको तो पता है मैं क्लियर बोलती हूं, यही कारण है जब मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करती हूं तो मैं उसी व्यक्ति के लहजे में बात करती हूं, जिस पर बात बोली गई है’.

वहीं, आलिया ने अपने स्टार हसबैंड रणबीर को टॉक्सिस बताने वाले बयानों पर भी बात की. आलिया ने कहा, अगर मैं अपने पर्सनल लाइफ पर बात कर रणबीर को सपोर्ट करती हूं, तो क्या मैं सीरियस हूं?, रणबीर लोगों से बहुत अलग हैं, लेकिन टॉक्सिस तो बिल्कुल भी नहीं हैं, लोग उन्हें गलत समझते हैं, मुझे बुरा लगता है जब कोई उन्हें टॉक्सिस कहता है, दरअसल, दुख तो इस बात का है जो बंदा गलत नहीं हैं दुनिया उसे गलत मान रही है’.

सीजन 8 में अबतक रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, सनी-बॉबी देओल, सारा अली खान-अनन्या पांडे और करीना कपूर-आलिया भट्ट नजर आ चुकी हैं. अपकमिंग गेस्ट में अजय देवगन, काजोल, रानी मुखर्जी और रोहित शेट्टी नजर आने वाले हैं.

Continue Reading

मनोरंजन

अनन्या पांडे ने देर सवेर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को आखिरकार दुनिया के सामने बर्थडे विश कर ही दिया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आदित्य को हार्ट भी भेजा है.

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मुंबई : ‘आशिकी 2’ फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर आज 16 नवंबर को 38 साल के हो गए हैं. आदित्य को उनके रिश्तेदार, सेलेब्स और फैंस जन्मदिन पर प्यार के साथ बधाई भेज रहे हैं. इस खास मौके पर आदित्य को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे ने भी बर्थडे विश किया है. अनन्या ने आज आदित्य के लिए समय निकालकर उनके नाम एक बर्थडे पोस्ट किया है. इस विशेज पोस्ट में अनन्या ने आदित्य की एक अनदेखी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में आदित्य को पेड़ के नीचे खड़ा होते देखा जा रहा है.

अनन्या पांडे का आया आदि पर प्यार

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपना 25वां जन्मदिन मालदीव के सोनेवा बीच पर इन्जॉय किया था. कथिततौर पर आदित्य उनके साथ थे, हालांकि अनन्या ने आदित्य संग अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी, लेकिन अनन्या ने अपनी तस्वीरें जरूर फैंस संग शेयर की थी.

अब मालदीव के इसी बीच से अनन्या ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आदित्य एक पेड़ के नीचे लेटे खड़े हुए हैं. देखा जाए तो ऐसी तस्वीर तब क्लिक होती है, जब कोई उसे लेटकर क्लिक करे. कहना गलत नहीं होगा कि अनन्या ने ही यह तस्वीर क्लिक की है. इस तस्वीर को शेयर कर अनन्या ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे AD और हाथ से बना एक हार्ट भी शेयर किया है.

बता दें, अनन्या और आदित्य मौजूदा साल में ही रिलेशनशिप में आये हैं. कपल को यूरोप वेकेशन पर पहली बार साथ में स्पॉट किया गया था. यहां से कपल की हाथों में हाथ डाले तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसके बाद से यह मान लिया गया था, अनन्या को भी उनका बॉय मिल गया है.

अनन्या और आदित्य को भी अभी तक किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया है. भविष्य में इस जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने की संभावना है. कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे के 25 अगस्त 2023 को आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आई थीं. वहीं, आदित्य को पिछली बार नाइट मैनेजर 2 में देखा गया था.

बता दें, अनन्या को अब अर्जुन वरेन सिंह की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में देखा जाएगा. इस फिल्म की रिलीज डेट 16 फरवरी 2024 है. फिल्म में अनन्या के साथ गली बॉय और दीपिका पादुकोण संग फिल्म गहराईयां के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्टर आदर्श गौरव अहम रोल में होंगे. वहीं, आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्मों में अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ हैं, जिसमें उनके साथ सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेन नजर आएंगी. यह फिल्म 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी.

Continue Reading

Trending

Updates