मेरठ में मंगलवार से कांवड़ यात्रा का रहेगा रूट डायवर्जन

मेरठ में मंगलवार से कांवड़ यात्रा का रहेगा रूट डायवर्जन

Share This Post

मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर मंगलवार  से रूट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। 9 जुलाई से हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 15 जुलाई तक पूरा रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इसी को लेकर एडीजी राजीव सब्बरवाल ने सभी अफसरों के साथ  कांवड़ के रूट डायवर्जन की मीटिंग ली।

एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रुट डायवर्जन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाला भारी यातायात जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाना है, ऐसे समस्त भारी वाहन गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर, हापुड़ से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे तथा जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जा सकेंगें। यदि कोई वाहन हापुड़ के अन्दर से होते हुए मेरठ की ओर आना चाह रहा है। ऐसे सभी वाहनों को पुलिस चौकी साईलों सैकेन्ड हापुड़ से खरखौदा की ओर नहीं आने दिया जाएगा। किठौर रोड पर भेजा जाएगा।

. दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज की बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे से होकर जाना है। ऐसे सभी वाहनों को थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साईलों सैकेन्ड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ, से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे। जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, व देहरादून की ओर जा सकेंगे।

. देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाला भारी यातायात जिसे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है, ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट कर दिये जायेंगे। जो कस्बा किठौर से हापुड़ बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे। केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले भारी वाहनों को ही मेरठ की ओर आने दिया जायेगा।

. देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना हैं। ऐसे रोडवेज की बसें मवाना पुलिस चौकी से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस अड्डे तक जा सकेगी तथा वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कालेज, कस्बा किठौर से हापुड़ बुलन्दशहर बाईपास होते हुये दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर को जा सकेगी। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एल. ब्लाक, खरखौदा की और हापुड़ रोड पर नहीं जाने दिया जायेगा।

. मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूडकी, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है वह यातायात थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट कर दिये जाएंगे। जो मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

. देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाला यातायात जिसे गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना हैं, वह यातायात पुलिस चौकी बस स्टैंड मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड से किठौर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है, ऐसे यात्री वाहन मीरापुर, मवाना होते हुये कमिश्नर आवास चौराहा से जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

. मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनुपर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है, ऐसे वाहन गढ़ रोड से जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहे से मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ गंगा बैराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

. बरेली-मुरादाबाद की ओर से आने वाला यातायात जिसे शामली बागपत व करनाल हरियाणा की ओर जाना है, ऐसे वाहन कस्बा किठौर स्थित हापुड़़ तिराहे से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से पिलुखवा, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए डासरा इंटरचेंज से ईस्टन पेरीफेरल पर आकर बागपत होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

. शामली, करनाल हरियाणा व बागपत की ओर आने वाला यातायात जिसे मेरठ होकर मुरादाबाद जिसे मेरठ होकर मुरादाबाद-बरेली की ओर जाना है, ऐसे वाहन हापुड़- बुश्दशहर बाईपास होते हुए कस्बा किठौर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

कल से भैंसाली से नहीं सोहराबगेट से हाेंगी रोडवेज बसें 

कांवड़ यात्रा को लेकर भैंसाली बस अड्डे और सोहराब गेट बस स्टैंड पर भी बसों की व्यवस्था कर ली गई है। भैसाली बस अड्डे पर चार जुलाई की सुबह आठ बजे से 15 जुलाई तक बंद रहेगा। रोडवेज की बसों का संचालन सोहराबगेट बस अड्डा गढ रोड पर शिफ्ट कर दिया जायेगा। जहाँ से रोडवेज बसें उपरोक्तनुसार डायवर्जन रूट के अनुसार सोहराबगेट बस अड्डे से चलेगी तथा उक्त मार्ग से ही सोहराबगेट बस अड्डे पर आयेगी। गांधी आश्रम चौराहे से आगे हापुड़ स्टैंड की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।

बागपत रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों की व्यवस्था

इस मार्ग पर चलने वाली रोडवेज की बसे चार जुलाई की सुबह आठ बजे भैसाली रोडवेज बस अड्डे के बजाय बागपत बाईपास से ही चलेगी और शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगी। कावडियों की भीड को दृष्टिगत रखते हुये उक्त व्यवस्था पूर्व से लागू करने का भी विकल्प रखा गया है।

बडौत मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसों की व्यवस्था

इस मार्ग पर चलने वाली रोडवेज की बसे दिनांक दिनांक 4 जुलाई 2023 को सुबह आठ बजे से भैसाली रोडवेज बस अड्डे के बजाय रोहटा रोड बाईपास से ही चलेगी और शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगी। कावडियों की भीड को दृष्टिगत रखते हुये उक्त व्यवस्था पूर्व से लागू करने का विकल्प भी रखा गया है।

प्राईवेट बस अड्डों कीये रहेगी व्यवस्था

कावंड मेले के दौरान प्राईवेट बस अड्डों की व्यवस्था दिनांक चार जुलाई की सुबह आठ बजे इन बस अड्डों को अस्थाई तौर पर निम्न स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। मवाना, हस्तिनापुर, मीरापुर व बिजनौर के लिए चलने वाली प्राईवेट बसें थाना गंगानगर के सामने से चलेगी। किला परीक्षितगढ़ रोड पर चलने वाली समस्त प्राईवेट बसें पुलिस चौकी यादगारपुर बसंत बिहार किला रोड से चलेगी। हापुड़ रोड पर हापुड – बुलन्दशहर के लिए चलने वाली प्राईवेट बसें एल. ब्लाक पुलिस चौकी हापुड़ रोड से चलेगी। सरधना व शामली के लिए चलने वाली रोडवेज व प्राईवेट बसे सरधना फ्लाईओवर से चलेगी। अंबाला बस स्टैंड बेगमपुल से चलने वाली प्राईवेट बसें थाना गंगानगर के पास बनाये गये स्टैंड से चलेगी। बस स्टैंड से मवाना, बहसुमा, मीरापुर, जानसठ होकर मुजफ्फरनगर के लिए संचलित होगी।

औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक के अवसर पर ट्रैफिक डायवर्जन स्कीम

मोदीपुरम, रूड़की, हरिद्वार की ओर से आने वाले लाखों कावड़िये मेरठ कैन्ट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं जो टैंक चौराहा से माल रोड होकर एवं जादूगर चौराहा से सोफिया स्कूल की ओर मुड़कर रजबन बाजार व हनुमान चौक सदर से होकर औघड़नाथ मंदिर पर पहुंचते है। इस अवसर पर औघड़नाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्गो पर बैरियर लगाकर यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस की डयूटी लगाकर मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाता है। इस ओर जलाभिषेक करने वाले भक्त व कांवड़ियों को पैदल ही जाने की अनुमति दी जाती है।

जलाभिषेक से दो दिन पहले बैरियर लगाकर यहां रहेगा डायवर्जन

नैनसी चौराहा सरकुलर रोड

बालाजी मंदिर मोड़ वेस्ट एण्ड रोड

शिवचौक आबूलेन

दर्शन एकेडमी

पार्किंग नैन्सी चौराहा रोड

राम आफिसर्स मेस

गोल्डन पार्क तिराहा

दीवान स्कूल तिराहा

Leave a Reply

More To Explore

भाई की तलाश में भटक रहा बड़ा भाई हरिद्वार जाते वक्त मेरठ में किया किडनैप,चार दिन तक कोई सुराग नही

मेरठ में सकौती स्टेशन से कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर को किडनैप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वारदात को हुए 4 दिन बीत चुके है । लेकिन, अभी तक पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है। किशोर के बड़े

Read More »

शास्त्री नगर के सेक्टर एक मे दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमा क्षेत्र,जमीनी विवाद के चलते खरीदार ने मकान मालिक पर चलाई गोलियां

मेरठ के शास्त्री नगर में मकान के विवाद के चलते एक युवक ने घर के बाहर आकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है मकान खरीदार का मकान पर कब्जा ना मिलने पर मकान मालिक ने आज घर के बाहर कई राउंड फायर किये और मौके से फरार हो

Read More »

एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते दरोगा को गिरफ्तार किया

मेरठ में एंटी करप्शन की टीम ने यूपी पुलिस के रिश्वतखोर दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भावनपुर थाने की अब्दुल्लापुर चौकी पर तैनात दरोगा विक्रम सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। दरोगा

Read More »

महिला के घर लूट करने आये बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक घर मे घुस कर महिलाओं के कुंडल लूटने करने वाले बदमाश को गांव के ही लोगो ने पकड़ लिया और जमकर खातिर कर डाली। बताया जा रहा है कि 4 बदमाशों में 1 बदमाश को छोड़कर बाकी भागने में कामयाब

Read More »

कारपेंटर कारोबारी के घर ईडी का छापा,32 करोड़ के हीरे बरामद

मेरठ सकेत के जाने माने नामचीन कारपेट कारोबारी शारदा एक्सपोर्ट्स के मालिकों के घर से 32 करोड़ के हीरे मिलने की बात सामने आ रही है। ईडी की रेड में गुप्ता बंधुओं और पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं। पिछले 5 दिनों से शहर में

Read More »

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति नाथ मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप,हिन्दू भावनाओं को पहुँची ठेस,छिड़ा विवाद

पीटीआई, नई दिल्ली। अमरावती, आईएएनएस। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप से छिड़े विवाद के बाद तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) ने गुरुवार को इसकी लैब रिपोर्ट में भी पुष्टि का दावा किया। टीडीपी ने कहा कि लड्डू के घी के नमूनों की जांच के बाद गुजरात

Read More »

मेरठ में आईएएस के रिश्तेदार के साथ मारपीट,जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों का किया तबादला

Meerut : थाना परतापुर के हवाई पट्टी पर तैनात नागरिक उड्डयन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से हुई मारपीट के आरोप में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों का तबादला मवाना और सरधना तहसील में किया है। इस घटना क्रम की जांच उन्होंने एडीएम प्रशासन को

Read More »

मुंडाली में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का थाने का घेराव,आरोपी मौके से फरार

मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात हिंदू धर्म के लोगो ने जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। थाने का घेराव करने वाले लोगों का कहा कि पुलिस लड़की से छेड़छाड़ करने

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष का बदमाशो ने लूटा मोबाइल,सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुँचेगी पुलिस

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। सरेआम भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी से मोबाइल छीनकर भाग गए। बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता से मोबाइल छीना और बाइक पर भाग गए। वहीं भाजपा नेता ने सदर थाना पुलिस को

Read More »