खाते में पैसे भेजने का झांसा देकर साइबर ठगोनी मेहता से 96000 की ठगी कर ली है एसपी के आदेश पर महिला ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
गंगानगर निवासी स्वामी ने बताया कि उसके पति अधिवक्ता है 17 फरवरी को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले ने कहा कि आपके पति ने ₹12000 ऑनलाइन डलवाने के लिए कहा है पति अक्सर उनके खाते में ऑनलाइन पैसा डलवा देते हैं इसके चलते कोई शक नहीं हुआ कॉल करने वाले ने पहले ₹10000 का मैसेज भेजो और कहा कि ₹2000 और भेज रहा हूं इसके बाद उसने कहा कि ₹2000 की जगह गलती से ₹20000 चले गए हैं बाकी रुपए वापस लौटा दो महिला ने उसके खाते में 18000 रुपए डाल दिए इसके बाद भी कई बार ऐसे ही ऑनलाइन लेनदेन कर लिया इस पर महिला के खाते से कुल 98000 तक लिए ट्रांजैक्शन लिमिटेड खत्म होने की और फर्जी मैसेज आने का पता चलने पर महिला को ठगी का एहसास हुआ आप के आरोप है कि जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने सड़क पर गोली मारने की धमकी दी।
इस सब की जानकारी महिला ने अपने पति अधिवक्ता को दी जिसके बाद अधिवक्ता ने अपनी शिकायत एसएसपी मेरठ को दी अधिवक्ताओं का एक दल एसएसपी मेरठ के पास पहुँचा ओर अपनी शिकायत बताई शिकायत पत्र के बाद सभी को कार्यवाही करने का आश्वस्न दिया है।
महिला के पति ने इसकी शिकायत मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण से की वही एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने मामले को साइबर क्राइम के हाथों सोप दिया है। और कार्यवही करने का आश्वासन दिया है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला