मशहूर बॉलीवुड कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मामले में एक नया मोड़ आया है । जहां सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अपहरणकर्ता करता और सुनील पाल के बीच बात हो रही है जिससे ये जाहिर हो रहा है कि ये पूरा मामला फर्जी था और खुद कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने अपहरण की साज़िश रची थी । वहीं आज इस मामले में एक नया मोड़ आया और कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता मेरठ पहुंची । इस दौरान कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो एडिटेड है और ये सब सुनील पाल से अपहरणकर्ताओं ने ही कहलावाया था और अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल से 8 लाख की रकम फिरौती की एवज़ में वसूल कर उन्हें छोड़ा था ।
दरअसल , बीते दिनों कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को छोड़ने की एवज़ में उनसे 8 लाख की रकम वसूली थी । बताया जा रहा है कि कॉमेडियन सुनील पाल को हरिद्वार में एक प्रोग्राम करने के बारे में बताया गया था और फिर जब सुनील पाल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां से उन्हें गाड़ी से लिया गया और फिर रास्ते में गाड़ी बदलकर दूसरी गाड़ी में उन्हें बैठाया गया और फिर उनका अपहरण कर लिया गया । इस दौरान ये बात भी सामने आई थी कि अपहरणकर्ताओं के द्वारा ज्वेलर्स के यहां से ज्वेलरी खरीदी गई थी जिसका बिल भी सुनील शंकर राव पाल के नाम पर बना था । वही इस मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आया है जब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ जो कि सुनील पाल और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है ।जिससे ये लग रहा है कि कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के साज़िश उन्होंने खुद ने ही रची थी । वहीं इस मामले में आज एक नया मोड़ उस वक्त आया जब कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता मेरठ पहुंची । इस दौरान कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी मेरठ के लालकुर्ती थाने में पहुंची और पुलिस से पूरी घटना के बारे में उन्होंने जानकारी दी । साथ ही साथ मीडिया से बातचीत करते हुए कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के द्वारा उनके पति का अपहरण किया गया था और उनके पति कॉमेडियन सुनील पाल को छोड़ने की एवज़ में अपहरणकर्ताओं ने 8 लाख रुपए की फिरौती वसूली थी जोकि सुनील पाल ने अपने दोस्तों से संपर्क कर ट्रांसफर कराई थी ।
इस दौरान कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी है सरिता ने बताया कि उनके पति कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण किया गया था और उसके संबंध में मुंबई में उनके द्वारा ज़ीरो एफआईआर कराई गई थी जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है । इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है वो एडिट ऑडियो है और ये ऑडियो अपहरणकर्ताओं ने ही बनवाया था और इसमें से बाकी हिस्सा निकालकर एडिटेड ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया । इस दौरान उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं के द्वारा कॉमेडियन सुनील पाल को छोड़ने के एवज़ में भारी भरकम फिरौती की मांग की गई थी लेकिन 8 लाख रुपये की रकम फिरौती के रूप में ट्रांसफर की गई जोकि 4 अलग-अलग अकाउंट से भेजी गई थी ।
वहीं उन्होंने कहा कि जिन नंबरों से सुनील पाल को प्रोग्राम के लिए संपर्क किया गया था वो भी उनके द्वारा पुलिस को सौंप दिए गए हैं और पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई करेगी । वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि ऐसा करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि आज एक कलाकार के साथ ऐसी घटना हुई है जोकि आने वाले वक़्त में बढ़ सकती है जिसके चलते कोई भी कलाकार यहां काम करने से बचेगा ।
वहीं कॉमेडियन सुनील पाल के दोस्त आमिर ने बताया कि उनके पास कॉमेडियन सुनील पाल का फोन आया था और उन्होंने आमिर से 5 लाख रुपए एक क्यूआर कोड के जरिए ट्रांसफर करने की बात कही थी जिस पर उन्होंने क्यूआर कोड के जरिए इतनी बड़ी रकम को ट्रांसफर ना हो पाने की बात कही थी जिस पर सुनील पाल के द्वारा उन्हें एक अकाउंट नंबर दिया गया और आमिर ने सुनील पाल के द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए ।
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के संबंध में मुंबई में ज़ीरो एफआईआर दर्ज की गई थी जो कि कल मेरठ पुलिस को मिल चुका है । इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है । वहीं कॉमेडियन मुश्ताक के अपहरण के मामले पर भी उन्होंने कहा कि कॉमेडियन मुस्ताक का मामला बिजनौर जिले में दर्ज किया गया था और उस मामले में पुलिस जांच कर रही है और उसमें भी जो तथ्य निकाल कर आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी ।