मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के जैदी फार्म स्थित बेकारी वाली गली में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति व सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के पिता ने पति पक्ष पर महिला को तेज़ाब पिलाकर हत्या का आरोप लगाया ओर थाना नौचंदी थाने पहुच कर हंगामा शुरू कर दिया। वही पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
हापुड़ निवासी मनीषा की जैदी फार्म के बेकरी वाली गली के निवासी जावेद के साथ पिछले साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह हुआ था। सोमवार को मनीषा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। पडोसियों को इस मामले में शक हुआ तो पड़ोसियों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मनीषा का शव को कब्जे में ले लिया। ओर पूछताछ के लिये मनीषा के पति को थाने ले गये।।प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा था। की गृहकलेश के चलते महिला ने तेज़ाब पी लिया हो । वहीं बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता मुनसब मौके पर पहुंचा। उसने दामाद जावेद व सास सलमा पर हत्या का आरोप लगाया। उसका कहना था आए दिन वह उसको दहेज के नाम पर परेशान करते थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
वही थाना प्रभारी महेश सिंह राठौड़ का कहना है कि जैदी फार्म क्षेत्र में एक महिला की मृतु की खबर मिली थी पड़ोसियों ने महिला की मृतु की खबर दी थी। वही पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा कि मृतु या हत्या की वजह क्या थी। म्रतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या में तहरीर दी है। जिसमे मृतिका के पति,उसकी सास ओर अन्य 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी फिलहाल महिला के पति जावेद को पुलिस ने हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है।