सरूरपुर खेत पर काम करने गये किसान की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया। वही म्रतक के शरीर पर चोट ओर जख्म के निशान मिले है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। वही म्रतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव हसनपुर रजपुरा निवासी हामिद 65 वर्ष सुबह खेत मे गया था। लेकिन इसके बाद देर शाम तक घर वापस नही लौटा तो परिवार वालो ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान किसान का शव ईख के खेत मे पड़ा हुआ मिला। जबकि शव के पास ही कुछ दूरी पर किसान की चप्पल ओर उसकी साइकिल भी पड़ी हुई थी। म्रतक के परिवार वालो का कहना है कि म्रतक के शरीर पर काफी चोट के निशान ओर जख्म भी थे। ओर म्रतक के शरीर से जगह जगह खाल भी उतरी हुई थी।
इससे साफ लग रहा था कि किसी ने शव की ऐसी हालत करके शव को ईख के खेत मे छुपाने या फैलने का काम किया है। म्रतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है। म्रतक के घर मे आने जाने वाले लोगो का तांता लगा गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा ओर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही परिवार की ओर से अज्ञात में तहरीर देख हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर जांच की जा रही है। गांव के ही एक युवक को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा है। जिसको देखते हुए साम्प्रदायिक की भी स्थिति भी बनी हुई है। जिसको देखते हुए गांव में पुलिस फॉर्स भी लगाई गई है।