मेरठ के नगर निगम हाउस टैक्स विभाग घोटालों का गढ़ बनता जा रहा है। आये दिन किसी ना किसी बाबू की शिकायत मिल रही है । वही आज भी एक बाबू ने नगर निगम के हाउस टैक्स के कोष विभाग में गड़बड़ी की है। यहां लोगो से पैसे इकट्ठा कर बाबू ने नगर निगम में पैसे जमा नही किये। जब पूरा मामला नगर आयुक्त के सामने आया तो नगर आयुक्त ने जांच कर बाबू को सस्पेंड कर दिया है।
पूरा मामला मेरठ के भ्रमपुरी निवासी विपिन भारती पुत्र राकेश भर्ती ने बताया कि उस पर हाउस टैक्स का लगभग 1.50 लाख रुपये बकाया था। इनका ब्रहमपुरी ओर देवलोक पूरी में मकान है। दोनो प्रोपर्टी पर कोरोना से पहले टैक्स बकाया चला आ रहा है। विपिन ने बताया कि 2022 में हमने बकाया हाउस टैक्स को क्लीन करने के लिये नगर निगम में कर जमा कराने गये थे। वहां नगर निगम बाबू अर्जुन को वहां हाउस टैक्स को जमा कराने के लिये पूरे 1.50 लाख रुपये जमा करने के लिये दिए । लेकिन उसने हमें जमा की रशीद नही दी। हम बार बार जमा की रसीद लेने के लिये चक्कर काटते रहे। बाबू हमे टकराता रहा।
विपिन ने बताया कि कुछ दिन बाद हमारे पास दोबारा टैक्स बकाया के लिये नगर निगम की टीम पहुची। जब नगर निगम की टीम को बताया कि हम पैसा जमा कर चुके है। इसके बाद दोबारा जब अर्जुन सिंह से पूछने गये तो उसने फिर से हमे टलका दिया। बाबू ने जल्दबाजी में बैंक में हमारे टैक्स की रकम जमा करने का चेक लगाया जो बाउंस हो गया। जब पैसे देने के बाद हमारा कर जमा नही हुआ। ओर बाबू अर्जुन ने हमारा पैसा हड़प लिया। इसके बाद हमने नगर निगम आयुक्त अमित पाल शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में उनसे शिकाय की।
वही गुरुवार 29 फरवरी को विपिन की तरफ से दहली गेट थाने में शिकायत दी गई। कोर्ट में बाबू के खिलाफ मुकदमा कराया गया। नगर आयुक्त ने इस मामले में जांच कराई तो पूरा मामला सामने आया।
अपर नगर आयुक्त ममता माल्या ने बताया कि बाबू अर्जुन ने कई लोगो के गृहकर का पैसा वसूला ओर नगर निगम कोष में जमा नही किया। लगातार 4 से 5 लोगो की शिकायत हमारे पास आयी हुई है। मामले की जब जांच की गई तो बाबू पर लगे आरोप सही पाये गए। बाबू को निलंबित कर दिया गया है। वही जनता के पैसे की रिकवरी भी बाबू के वेतन से की जाएगी।