Jantar Mantar Wrestlers Protest Live: दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन की मांग को लेकर पहलवानों का धरना जारी है तो बुधवार रात पहलवानों के साथ हुई बदसलूकी के आरोपों के बाद अब खाप पंचायत और किसान संगठनों ने भी पहलवानों को खुलकर सपोर्ट करने का फैसला लिया है। किसान नेता नरेश टिकैत ने 7 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचकर रेसलर्स को सपोर्ट करने का ऐलान किया है। इधर, 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवानों को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है और कोर्ट ने उनकी याचिका को बंद करते हुए लोअर कोर्ट का रुख करने की नसीहत दी है। बावजूद इसके पहवानों का धरना जारी है और वो दिल्ली पुलिस से बृजभूषण शरण सिंह पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं, FIR के बाद भी एक्शन में हो रही देरी को देखते हुए पहलवानों ने अपने मेडल और अवॉर्ड तक लौटाने की धमकी दे डाली है।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी