मेरठ में कैलाश प्रकाश स्टेडियम के सामने अचानक एक कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटी में चलते चलते आग लग गई। स्कूटी मालिक के दोस्त और बेटे ने स्कूटर से कूद कर अपनी जान बचाई और शोर मचा दिया। जिसके बाद पास ही मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाया। गनीमत रही कि इस दौरान लिथियम बैटरी नहीं फटी। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मेरठ में आए दिन इलेक्ट्रिक स्कूटी से हादसे देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही मेरठ के कंकरखेड़ा में चलते-चलते इलेक्ट्रिक स्कूटी बीच से टूट कर दो टुकड़ों में बंट गई थी। स्कूटी पर सवार पिता व उसका 4 वर्षीय बेटा स्कूटी टूटने के कारण सड़क पर गिर गए थे और पीछे से आ रही कार के नीचे आने से बाल-बाल बचे थे। वहीं बुधवार को भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में चलते चलते आग लग गई।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र माधवपुरम निवासी अमित कुमार गर्ग पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनके दोस्त जतिन, उनके बेटे शिवांशु को छोड़ने के लिए स्टेडियम जा रहे थे। जैसे ही जतिन स्कूटी को लेकर कमिश्नरी कार्यालय के पास पहुंचे, तभी स्कूटी में आग लग गई। इस दौरान जतिन और शिवांशु 16 वर्ष ने किसी तरह स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई और शोर मचा दिया। शोर सुनकर पास ही मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और जतिन की मदद से आग पर काबू पा लिया।
जतिन का कहना है कि गनीमत रही की इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी बैटरी नहीं फटी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं स्कूटी के मालिक अमित कुमार गर्ग का कहना है कि उनका बेटा शिवांशु स्टेडियम में फुटबॉल की प्रैक्टिस करता है। उसी को छोड़ने उनके दोस्त जतिन जा रहे थे। रास्ते में स्कूटर में आग लग गई, अगर समय रहते जतिन और उनका बेटा शिवांशु आग को नहीं देख पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।