मेरठ ।शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होते ही कैंपस के मुख्य द्वार पर ढोल नगाड़े बजाकर और मिठाई बांटकर खुशी मनाई !,पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होते ही छात्रों मे खुशी की लहर दौड़ गई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विवि छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में छात्र इक्कठा हुए सभी ने ढोल नगाड़े के साथ मिठाइयां बाटकर एक दूसरे को खूब बधाइयां दी , कई दिनों से छात्र नेता विनीत चपराना पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे आज सुबह में भी सरकार के कानो तक बात पहुंचे इसके लिए भैंस के आगे बीन बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया गया था ! अब छात्रों के हित मे फैसला आने पर सभी ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर खुशी का इजहार किया !
छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा कि सरकार के फैसले से लाखो युवाओं और छात्रों में खुशी है । ये छात्रों की एकता और संघर्ष की जीत है
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला