आज दिनांक 3 मई 2024 को जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में पुरातन छात्रों का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन मुख्य अतिथि श्रीमती सत्य वर्मा जी पूर्व प्रधानाचार्य गांधी बालिका का इंटर कॉलेज चरथावल एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सविता वशिष्ठ ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात मां सरस्वती की वंदना और महाविद्यालय गान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गया। इसके पश्चात कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सविता वशिष्ठ ने बताया कि पुरातन छात्रा एसोसिएशन द्वारा गत् वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न कार्य किए गए जिसमें आथिर्क रूप से कमजोर छात्राओं को फीस , पुस्तकें प्रदान की गई। छात्राओं की काउंसलिंग की गई और रोजगार मेला भी आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं का विभिन्न कम्पनीयो में चयन हुआ और रोजगार मिला।इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्राओं का संपूर्ण विकास हो इसके लिए पुरातन छात्र के सदस्यों ने उनका मार्गदर्शन किया। इसके पश्चात द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा पुरातन छात्रों का स्वागत किया गया और महाविद्यालय का परिचय भी कराया गया उन्होंने कहा की महाविद्यालय की पुरातन छात्राएं महाविद्यालय के बीच पुल का निर्माण करती हैं। वह अपने अनुभव और सहयोग से नवीन छात्राओं के चरित्र का निर्माण करती हैं और उनका लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता प्रदान करती हैं पुरातन छात्राएं महाविद्यालय का गौरव होती हैं यह प्रतिष्ठित पद पर आसीन होकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं। मुख्य अतिथि और पुरातन छात्र श्रीमती सत्यावर्मा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज छात्राओं के लिए एक उच्च स्थान रखता है और एक सुरक्षित स्थान रखता है जिसमें शिक्षा ग्रहण करके छात्राएं अपने भविष्य का निर्माण करती हैं मैं भी 1974 में यहीं से अपने स्नातक की शिक्षा पूर्ण की थी। इसके पश्चात एसोसिएशन द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या और पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन द्वारा परा स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।कुछ इल्मा ,कु शबनूर, कु मनतशा परवीन, अंशिका वर्मा को सम्मानित किया गया।पुरानी यादों को साझा कर भावुक हो गईं। इसके पश्चात् गत वर्ष की भांति इस वर्ष में पुरातन छात्र पत्रिका का विमोचन किया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री राजेश जैन जी एवं सचिन श्री संजय जैन जी ने पुरातन छात्राओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके जीवन भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन सचिव डॉक्टर सविता वसिष्ठ, कोषाध्यक्ष डॉक्टर वर्चसा सैनी ,सह सचिव डॉ पारुल जैन , डॉक्टर मनीषा अग्रवाल, डॉक्टर पूनम शर्मा, डॉक्टर रेशु चौहान, श्रीमती प्रतिमा शर्मा कुमारी निधि सिंह, कुमारी मनीषा,कुमारी इल्मा, कुमारी अंजली शर्मा , कुमारी इनामा, का सहयोग रहा। पुरातन छात्रा सम्मेलन में महाविद्यालय की सभी विभागाध्यक्ष और शिक्षिकाए उपस्थित रहीं।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी