धर्म- अध्यात्म
सेवा भारती मेरठ महानगर ने मनाया नवमी का त्योहार

मेरठ। सोमवार को सेवा भारती मेरठ महानगर के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि के नौवें दिन नवमी तिथि पर सेवा भारती शिक्षा एवं बाल संस्कार केंद्र लखवाया रोहटा रोड पर 101 कन्याओं का पूजन कर मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल शर्मा ने भारत माता एवम मां सिद्धिदात्री के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया । कपिल शर्मा ने कहा कि 9 दिनों तक व्रत रखने के बाद अष्टमी और नवमी तिथि को देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष आश्विन माह की प्रतिपदा से लेकर पूरे 9 दिनों तक नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है ,इसे शारदीय नवरात्रि कहते हैं । जनार्दन शर्मा ने कहा मां दुर्गा की नोवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है यह सभी प्रकार सिद्धियो को देने वाली है, कन्या पूजन करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसती हैं । उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा कि महिषासुर नामक राक्षस ने घोर तपस्या करके ब्रह्मा जी से अमर होने का वरदान प्राप्त कर लिया इसके बाद महिषासुर देवताओं को सताने लगा ।महिषासुर के अत्याचारो से परेशान होकर सभी देवताओं ने आदिशक्ति का आह्वान किया यही आदि शक्ति ,दुर्गा देवी है। सभी देवताओं ने दुर्गा देवी को अस्त्र-शस्त्र प्रदान किये । इसके बाद देवताओं से शक्तियां एवं अस्त्र-शास्त्र प्राप्त कर देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया। देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच 9 दिन तक युद्ध चला इन नौ दिनों में देवताओं ने रोज दुर्गा देवी की पूजा आराधना कर उन्हें बल प्रदान किया तभी से ही नवरात्रि का पर्व मनाने की शुरुआत हुई है । सभी 101, देवी स्वरुप कन्याओं क़ो रोली तिलक ,माँ की चुनरी उढ़ा कर, हलवा,पूरी,सब्जी,काले चने का भोग माला सैनी, रेनू राजवशीं,मजूं जाटव जी,अनिता द्वारा सम्पन्न किया गया । सेवा भारती कार्यकर्ताओं ने पैर छूकर सभी 101 दुर्गा देवी स्वरूप कन्याओं को विदा किया l सेवा भारती के अध्यक्ष छविंद्र सैनी ने कहा कि सेवा भारती के कार्यकर्ताओं का धर्म सेवा है, प्रत्येक वर्ष सेवा भारती सेवा बस्तियों में अष्टमी और नवमी के त्यौहार मनाती है ।
कार्यक्रम में सेवा भारती अध्यक्ष छविंद्र सैनी, महामंत्री जनार्धन शर्मा, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, नरेश वैद , डॉ मनोज जाटव, आचार्य जितेंद्र , दीपक सूद, मुकेश ,सूरज , डॉ गौरव दत्ता, सतीश , राधेश्याम, श्रीचंद सैनी, सौरभ अग्रवाल,कुसुम, शिवनंदन सैनी ,तनवीर ,तुलाराम सैनी सहित लखवाया के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
मेरठ के विपिन राणा ने शूटिंग में जीता गोल्ड पदक
धर्म- अध्यात्म
करवा चौथ पर ब्यूटीपार्लर बना एलआईयू कार्यालय

मेरठ। करवा चौथ पर बुधवार को जहां पूरे देश में सुहागिनें अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रहीं हैं। पति के लिए सोलह श्रृंगार कर रही हैं। वहीं मेरठ का एलआईयू दफ्तर ब्यूटी पार्लर बन गया। दफ्तर में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों ने ऑफिस में ही अपने मेंहदी लगवाई।
बता दें महिला पुलिसकर्मियों के अनुसार ड्यूटी के कारण तैयार होने का समय नहीं मिला। मेंहदी भी नहीं लगवा पाईं। इसलिए अब ऑफिस में ही शगुन कर रही हैं। नौकरी भी करनी है। बुधवार को दफ्तर का नजारा देखने वाला था। एलआईयू विभाग में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी अपने हाथों में आर्टिस्ट से मेहंदी लगवा रही हैं। इसका बुधवार को एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बकायदा ब्यूटीशियन को बुलाया गया। जिसने वहां पर तैनात महिला कर्मचारियों को हाथों में मेहंदी लगायी। एक महिला पुलिसकर्मी की प्रोफाइल से अपलोड किया गया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक मेंहदी है रचने वाली..भी बज रहा है।
धर्म- अध्यात्म
करवा चौथ से पूर्व बाजारों में जमकर खरीददारी करने में जुटी महिलाएं

मेरठ । एक नवम्बर को होने वाले करवाचौथ के लिए बाजार गुलजार हो गए हैं। रविवार को छुट्टी के कारण दोपहर से रात तक बाजारों में भीड़ उमड़ी। ब्यूटी पार्लर से लेकर सोने चांदी की दुकान तक महिलाओं की भीड उमड रही है। सास और बहुएं एकसाथ शॉपिंग कर रही है। बुटीक से डिजाइनर ड्रेस और मीना बाजार से मैचिंग की चूड़ियां खरीदी गईं। पर्व के मद्देनजर विशेष छूट दी जा रही है।
एक नवम्बर बुधवार को करवाचौथ मनाया जाएगा। इससे पूर्व ब्यूटी पार्लर में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। यहां पर तरह-तरह के पैकेज दिए जा रहे हैं। सास, बहू और ननद में एक का मेकअप निशुल्क है। कपड़ों और साड़ियों पर 25 से55 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। कई परिधानों पर छूट दी जा रही है। मीना बाजार घंटाघर, सदर, शारदा रोड, भगत सिंह मार्केट, वैली बाजार ,शास्त्री नगर, जाग्रति विहार, लालकुर्ती आदि क्षेत्रों में चूड़ियों की दुकानों पर भारी भीड़ है। महिलाओं को राजस्थानी और गुजराती स्टाइल की चूड़ियां लुभा रही हैं। हैदराबाद स्टॉक भी महिलाओं को पसंद आ रहा है। लाख, वेलवेट, कुंदन, रेशम और कांच आदि सभी प्रकार की चूड़ियों की मांग है।महिलाओं के सोलह शृंगार में बिछिया, पायल और मंगलसूत्र सबसे महत्वपूर्ण हैं।
सराफा दुकानों पर डिजाइनदार आभूषण बने महिलाओं के बने पहली प्रसंद
रविवार को सराफा बाजार समेत अन्य सुनार की दुकानों पर भारी संख्या में महिलाओं ने बिछिया और पायल खरीदी। इस बीच लाइटवेट अंगूठी और चेन आदि की भी खरीदारी की जा रही है। बाजार बंद होने तक सराफा दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। सोने चांदी के अलावा आर्टिफिशियल आभूषण भी महिलाओं को काफी भा रहे है।रेडिमेड गारमेंट्स व साडी की दुकानों पर काफी भीड महिलाओं को देखी जा रही है। खरीदारी भी रिकॉर्ड हो रही है।
ब्यूटी पार्लर पर चल रही वेटिंग
करवा चौथ पर अपने को सजने व सवारने की होड़ लगी हुई है। इसका अंदाजा आपको ब्यूटी पार्लर पर चल रहे वेटिंग को देख कर लग जाएगा। जहां पर ब्यूटी पार्लर में सिमित संख्या में कर्मचारी काम करते थे वहीं कारवा चौथ को देखते हुए संचालिकाओं ने प्राइवेट कर्मचारी को पकड़ लिया है। जिसमें महिलाए व पुरूष शामिल है। अपने को संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर में खुल का पैसा खर्च कर रही है। एक संचालिका ने अपना नाम छापने की शर्त पर बताया कि दो से चार हजार महिलाएं अपने को संवारने के लिए खर्च कर रही है।
हाथों को डिजाइन तरीके से मेहंदी रचा रही महिलाएं
करवा चौथ पर सबसे ज्यादा महिलाएं अपने को संवारने में मेहनत करती है। उसी में हाथ सबसे महत्वपूर्ण है । शहर के बाजार में सड़क के किनारे हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए जगह-जगह पर युवतियां व युवक दिखाई दे रहे है। अपने हाथों में मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं को घंटे तक इंतजार किया जा रहा है।
धर्म- अध्यात्म
वाल्मीकि समाज की मैला ढोने की प्रथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की समाप्त : विनीत शारदा

मेरठ। शनिवार को पल्लवपुरम फेज दो में बाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने अपने संबोधन में कहा कि वाल्मीकि समाज का ऋण हम लोग नहीं उतार सकते हैं। आज महापुरुष महर्षि वाल्मीकि की जयंती है। जब जब हिंदू समाज पर आतताइयों का हमला हुआ है तब तब वाल्मीकि समाज रक्षक बन कर हिंदू समाज की रक्षा करता आया है।सनातनधर्म का अपमान करने वालों को भारत की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा अगर पार्टी ने मौका दिया तो वे वाल्मीकि समाज का यह ऋण उतारने का भरसक प्रयास करेंगे। यह बातें पल्लवपुरम फेज दो की डबल स्टोरी कालोनी स्थित वाल्मीकि मंदिर में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा अग्रवाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि कृष्ण के रूप में मोदी है तो अर्जुन के रूप में योगी है। दोनो की जोड़ी सनातन धर्म की रक्षा करती आयी है आगे भी करेगी। शारदा ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी। उत्तर प्रदेश की 80 सीट एवं देश की 400 सीट भाजपा जीतेगी। वही विपक्ष पर जमकर बरसे कहा कि विपक्ष रूपी गठबंधन नहीं बल्कि यह इंडिया का ठग गठबंधन है। जो अपनी अस्तित्व की आखरी लड़ाई लड़ रहा है।कार्यक्रम में पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल , मंडल अध्यक्ष जयवीर राणा , सभासद विक्रांत ढाका, अनिल प्रकाश, संजय गुप्ता, डॉ. बी एस उपाध्याय, राकेश लाखन सहित सैकड़ों व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में बहनों ने भाग लिया।
-
मेरठ3 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ2 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा