Meerut। थाना कोतवाली क्षेत्र के बनिया पाडा में बीती रात को तेज आयी बारिश के बार नाली चॉक होने पर चॉक नाली को खाेलने के लिए गये नगर के सुपरवाइजर के साथ तभी क्षेत्र में रहने वाले मोइनुद्दीन व उसके साथियों ने हिरदेश से अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए
जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह हिरदेश जान बचा कर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी कर्मचारियों और पुलिस को दी। जानकारी मिलने निगम के कर्मचारियों व हिंदू संगठन के लोागों ने कोतवाली थाने में जमकर हंगामा किया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर निगम कर्मचारी व हिंदू संगठन के लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गये। सफाई कर्मचारियों ने सफाई ठप करने की चेतावनी दे डाली । जिस पर आनन फानन में मारपीट करने करने वाले आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ईव्ज चौराहे स्थित पूर्वा आहिरान में कांग्रेस से प्रदेश महासचिव मनिंदर सूद रहते हैं। उनका भाई हिरदेश सूद नगर निगम में सुपरवाइजर है। जिसकी ड्यूटी वार्ड 70 में चल रही है। बुधवार देर रात आंधी बारिश की वजह नाले व नालिया ब्लॉक हो गई थी। नालिया चौक होने की वजह से पानी का ओवरफ्लो हो गया और कई मोहल्लों में पानी भर गया।इसी सूचना पर हिरदेश बनिया पाड़ा में कर्मचारियों को लेकर सफाई कराने गए थे। तभी क्षेत्र में रहने वाले मोइनुद्दीन व उसके साथियों ने हिरदेश से अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह हिरदेश जान बचा कर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी कर्मचारियों और पुलिस को दी।घटना का पता चलते ही सफाई कर्मचारी नेता कैलाश चंदौला, दीपक मनोठिया, भाजपा के पार्षद कुलदीप राजेश वाल्मीकि, अरुण मचल समेत हिंदू संगठन से सचिन सिरोही थाने पहुंच गए। सफाई कर्मचारियों ने थाने के बाहर बैठकर जमकर हंगामा किया। जिस वजह से उनकी थाना प्रभारी से भी कहासुनी हो गई। सीओ कोतवाली अमित राय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनिंदर सूद ने घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि आज के समय में जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के साथ भेदभाव किया जाता है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।।