मेरठ।शादी समारोह में दूल्हा और मेहमानों ने दनादन फायरिंग की। इसका वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर सामने आया है। वीडियो में फायरिंग करने वाला एक युवक सपा नेता का चचेरा भाई बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर कोतवाली थाने में नेता के चचेरे भाई सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
2 फरवरी को सनी आलम की शादी थी। शादी में वसीम जलीश और यासर जलीश भी पहुंचे थे। वसीम-यासर दोनों सगे भाई हैं। पिता का नाम जलीश अहमद है और तोपचीवाड़ा के रहने वाले हैं। शादी में हाजी साबिर भी पहुंचा था।
समारोह में दूल्हा समेत साबिर, वसीम, यासर और एक अन्य युवक द्वारा लगातार फायरिंग की गई। तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो अब वायरल हुआ और पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने दूल्हा सनी आलम सहित वसीम जलीश, जुबैर, हाजी साबिर, यासर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा लिखा गया है। अब गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।वसीम, यासर दोनों सपा नेता और महानगर अध्यक्ष आदिल चौघरी के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। जो फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। इन पर मुकदमा भी हुआ है।
वीडियो 2 फरवरी को हुई एक शादी समारोह का है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा रायफल से फायरिंग कर रहा है। दूल्हे के अलावा और लोग भी फायरिंग करते दिख रहे हैं। जहां फायरिंग हो रही है, वहां महिलाएं- बच्चे भी हैं। कुछ महिलाएं इस पर विरोध जताती हैं, लेकिन फायरिंग करने वाले नहीं मानते। लगातार फायरिंग चलती रहती है।
सीओ कोतवाली ने बताया कि फायरिंग का एक वीडियो सामने आया, जिसके आधार पर सनी आलम सहित यासर व अन्य लोगों पर मुकदमा हुआ है। इन लोगों की तलाश पुलिस कर रही है।