मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में प्राध्यापक अभिभावक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय प्राचार्य महोदया ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरान्त कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर डॉ0 मोनिका चौधरी ने प्राचार्य की आज्ञा लेकर कार्यक्रम को संचालित किया।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय की प्रथम प्रार्थमिकता छात्राओं का सर्वांगीण विकास है और महाविद्यालय परिवार सदैव इसके लिए तत्पर है। बैठक में उपस्थित अभिभावकों के संवाद प्रक्रिया में अपने अपने स्तर से महाविद्यालय की शिक्षण प्रणाली को बेहतर बताते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है महाविद्यालय प्राचार्य के सुगम निर्देशन में आगे भी ऐसे ही उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक अभिभावक संघ की संयोजिका प्रोफ़ेसर मोनिका चौधरी के द्वारा किया गया।अभिभावक संघ की आज की बैठक में महाविद्यालय में इस अभिभावक समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रेम नारायण श्रीवास्तव , एन एस बिस्ट उपाध्यक्ष पद पर, संगीत जैन सचिव पद पर तथा सदस्य के लिए मनोज कुमार, बबिता चौधरी, और श्याम सुंदर का चयन किया गया।इस अवसर पर प्रोफेसर भारती दीक्षित, प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर अनुजा गर्ग, प्रोफेसर मंजू रानी, प्रोफेसर गीता चौधरी, प्रोफेसर सुधा रानी सिंह , प्रोफेसर अनिता गोस्वामी डॉ मंजू रानी, डॉ आवेश कुमार, डॉ ऋचा राणा, डॉ अलका चोधरी, डॉ गौरव कुमार उपस्थित रहे। अभिभावकों द्वारा फीडबैक फॉर्म भी भरे गए। बैठक में अभिभावकों द्वारा सुझाव भी दिए गए ।