हापुड़
शिक्षण संस्थान में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया

निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों का निवारण, दवाइयों का वितरण व खून की जांच की गयी। दिल्ली रोड स्थित विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज में शनिवार को ब्लूम हॉस्पिटल द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। वहीं कुछ छात्र-छात्राओं के ब्लड के सैंपल भी लिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिरोही ने बताया की इस कैंप में गायनेकोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक, जनरल मेडिसिन एवं फिजिशियन आदि की सुविधा उपलब्ध रही। हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर राजश्री खत्री, डॉक्टर अमन सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से उप प्रधानाचार्य मनीष कुमार एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
हापुड़
कार्तिक पूर्णिमा मेले में भैंसा दौड़ कराने वालों को बक्सा नहीं जायेगा- डीएम

हापुड़ में गढ़ गंगा खादर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में भैंसा दौड़ कराने वालों को अबकी बार बक्सा नहीं जायेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी प्ररेणा शर्मा ने भैंसा दौड़ पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी ने पुलिस, पशु चिकित्साधिकारी और सभी एसडीएम को कड़ाई से इस आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर में एतिहासिक गंगा मेला लगता है। देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां भाग लेने के लिए आते हैं। गढ़ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भैंसा बुग्गी में सवार होकर आते हैं। भैंसों को ग्रामीण कई माह पहले ही खानपान बेहतर करके मेले के लिए तैयार करते हैं। ताकि रास्ते में भैंसा आसानी से सफर तय कर सकें। खादर मेले में और रास्ते में गांव के ही लोग आपस में भैंसा दौड़ की शर्त लगा लेते हैं, जिसमें कई बार हादसा भी हो जाता है। न्यायालय ने भी भैंसा दौड़ पर प्रतिबंध लगा रखा है।
दुर्घटनाओं का बढ़ जाता है खतरा
गंगा मेले के दौरान जहां लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, वहीं बड़ी संख्या में दौड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। इसमें भैंसा बुग्गी दौड़ प्रमुख है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इसमें हिस्सा लेते हैं। बाइक सवारों का रैला भी इस दौड़ के साथ चलता है और खूब हुड़दंग भी होता है। सड़क पर दौड़ के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। पिछले वर्षों में ऐसी प्रतियोगिताएं भी खूब हुई और इस दौरान दुर्घटनाएं भी हुई। हालांकि पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने ऐसे मामलों में पहले कार्रवाई भी की है।
कड़ी निगरानी में हो आदेशों का पालन
अब जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कार्तिक पूर्णिमा में आने वाले भैंसा बुग्गी पर रोक लगा दी है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ साथ उप जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसका सख्ताई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
मेले को सफल बनाने में जुटे अफसर
तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर खादर में लगने वाले कार्तिक मेले की अपनी अलग ही पहचान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह सबसे बड़ा मेला होता है, जो करीब पांच किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्रफल में लगता है, इस मेले में उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि समूचे देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले इस मेले की शुरूआत दीपावली होने के बाद से ही हो जाती है। मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने अपनी रणनीति अभी से बनानी शुरू कर दी है।
हापुड़
Hapur : त्यौहारों के चलते अपराधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर- एसपी

हापुड़ में त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में नजर आएगी। इसी कड़ी में एसपी अभिषेक वर्मा ने कानून व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस उपाधीक्षक व सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किए है। उन्होंने बिंदुवार जानकारी लेने के साथ ही साफ तौर पर त्यौहारों के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति त्यौहारों पर भीड़ भाड़ के समय ही घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है। सभी नाके अलर्ट करें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना घटित होने पर अपराधी को जल्द से जल्द काबू किया जा सके। स्थाई व अस्थायी रूप से नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चैकिंग करें। सभी पुलिस कर्मी व पीसीआर निरंतर 24 घंटे क्षेत्र में गश्त करें। साथ-साथ बाजार सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखें। उन्होंने हिदायत दी कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने बताया कि त्यौहारों के समय शराब व मादक पदार्थ तस्कर भी सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में सभी थाना प्रभारी अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करों पर नजर रखें। पार्कों, ढाबों व चिकन कार्नरों आदि सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभियान चलाएं। उन्होंने यातायात प्रभारियों व इंचार्जो को निर्देश दिए कि यातायात को सुगम बनाने कि दिशा में जो भी प्रयास आवश्यक हो वो करें। त्यौहारी सीजन पर खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों की तरफ रुख करते है। बाजारों में इस दौरान काफी भीड़ हो जाती है। इससे बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा रहता है। यातायात को सुचारू चलाने के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठाएं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें, संदिग्ध वाहन चालकों की गहनता से चैकिंग करें।
हापुड़
नगर पालिका जलकल विभाग द्वारा दिया जा रहा हादसे को न्योता

हापुड़ नगर के थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 17 मोहल्ला फूड़गड़ी में करीब आठ माह पूर्व एक हादसा हुआ था जिसमें छह वर्षीय बच्चा नगर पालिका जलकल विभाग की लापरवाही के चलते बोरवेल में गिर गया था। जिसे पुलिस व अन्य टीमों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया था। एक बार फिर इस हादसे को नगर पालिका जलकल विभाग द्वारा न्योता दिया जा रहा है। वार्ड सभासद संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला फूड़गड़ी वार्ड नंबर 17 में बनी पानी की टंकी परिसर में बोरवेल खुला हुआ है। जिससे कभी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। शिकायत किये जाने के बाद भी नगर पालिका इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
-
मेरठ4 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ3 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा