मेरठ । शोभित विवि में आगामी 28 जून 2024 को अपने 15वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इस समारोह में भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह में डॉ. शोभित कुमार , नाइस सोसाइटी ट्रस्ट के चेयरमैन, संरक्षक के रूप में उपस्थित होंगे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र करेंगे।
मीडिया को जानकारी देते हुए कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेन्द्र सिंह, कुलपति डा.वी के त्यागी ने संयुक्त रूप से बताया कि दीक्षांत समारोह में 734 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। जिसमें 430 छात्र एवं 304 छात्राओं शामिल है। 636 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिनमें 391 छात्र और 245 छात्राएं शामिल हैं। सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 28 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 14 छात्र और 14 छात्राएं गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे। पीएचडी के 98 छात्र-छात्राओं को भी डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें 39 छात्र और 59 छात्राएं शामिल हैं।
समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री जैक सिम, वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन एवं रेस्टरूम संगठन, सिंगापुर के संस्थापक, को सैनिटाइजेशन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों हेतु “डॉक्टर ऑफ लिटरेचर” की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही श्री ब्रायन ओ’डोनिल, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ सेंटर का पेवमेंट एक्सीलेंस एशिया पेसिफिक लिमिटेड, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया को अपशिष्ट से ऊर्जा और सड़क स्थिरीकरण के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों हेतु “डॉक्टर ऑफ साइंस” की मानद उपाधि दी जाएगी।उन्होंने बताया विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने 960 पेटेंट फाइल किए हैं, जिनमें से 256 पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं। विश्वविद्यालय ने 2400 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुत एवं प्रकाशित किए हैं।
प्रति कुलपति प्रो. डॉ. जयानंद, निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशन देवेंद्र नारायण, कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. डॉ. अभिषेक कुमार (डबास), और उप कुलसचिव रमन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।