मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय ने लावड़ में स्वास्थ्य कैंप लगाया। स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड लाइफ साइंसेज एवं कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवम रिसर्च सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन सैनी ने किया। इस कैंप में कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज गंगोह की डॉ शगुफ्ता मल्होत्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर, ईसीजी, मधुमेह, फेफड़ों, प्लांटर प्रेशर, और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की।साथ ही विशाखा द्वारा नगर के लोगो को दूध में मिलावट की जांच के बारे में बताया गया एवम जांच करके भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम में सभासद यादराम, पिंटू, मनोहर सैनी, और अंकित कौशिक ने भी विशेष सहयोग दिया। मौके पर महलका एजुकेशन सेन्टर से सहजाद नसीर, तुषार टोंक, निशु राजवंशी आदि मौजूद रहे।