मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा समूह के विम्स मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पीटल एवं वी.जी.आई., मेरठ के संयुक्त तत्वाँधान में *‘‘विश्व श्रवण जागरूकता सप्ताह‘‘* (1 से 6 मार्च, 2024) का शानदार समापन हो गया। इस एक सप्ताह चलने वाले *‘‘वल्र्ड हियरिंग अवेयरनेस वीक‘‘* में विम्स के नाम, कान एवं गला रोग विभाग ने पश्चिमी यू.पी. के 1200 से अधिक मरीजों के कान की निःशुल्क जाँच कर लगभग 70 से अधिक लोगों की सर्जरी कर उनको सफल आॅपरेशन द्वारा नई श्रवण शक्ति देने का काम किया।
इसके अलावा ई.एन.टी. विभाग के चिकित्सकों एवं मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताओं द्वारा लोगों की कान की देखभाल के बारे में बताया एवं उनको जागरूक किया। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के डाॅ. सी.वी. रमन सभागार में आयोजित सात दिवसीय *‘‘विश्व श्रवण जागरूकता सप्ताह‘‘* के समापन समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, ई.एन.टी. विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा डाॅ. वी.पी. सिंह, डाॅ. मैत्री कौशिक, डाॅ. शिवम अग्रवाल एवं डाॅ. मोनिका देशवाल ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
अपने सम्बोधन में विख्यात ई.एन.टी. विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. वी.पी. सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व में 150 करोड़ से अधिक व्यक्तियों में सुनने की क्षमता में कमी है, जबकि 43 करोड़ लोग श्रवण हानि (हियरिंग लोस) से पीड़ित हैं, इनका मुख्य कारण बढ़ती उम्र, अत्यधिक शोर, कम प्रतिरोधक क्षमता, ड्रग्स सेवन, जंक फूड एवं प्रदूषण है। अगर पूरी उम्र सही ‘‘सुनना‘‘ चाहते हैं, तो डाॅक्टर की बात *‘‘सुनना‘‘* एवं उस पर अमल करना जरूरी है। इस अवसर पर सी.ई.ओ. विम्स डाॅ. एच.पी. सिंह, डीन डाॅ. संजीव भट्ट, एम.एस. आई.बी. राजू, डाॅ. नीतेश अग्रवाल, डाॅ. रजत, डाॅ. इरशाद, मेरठ परिसर से निदेशक डाॅ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।