श्यामनगर निवासी विवाहिता प्रार्थना पत्र लेकर आईजी कार्यालय पहुंची।

श्यामनगर निवासी विवाहिता प्रार्थना पत्र लेकर आईजी कार्यालय पहुंची।

Share This Post

मेरठ। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम महिलाओं के लिए बनाए गए तीन तलाक कानून को लेकर तारीफ करती रहती है और मुस्लिम महिलाओं के समर्थन के दावे भी ठोकती नहीं थकती। वहीं दूसरी ओर कई जगह तीन तलाक पीड़िता इंसाफ के लिए दर दर भटकती हुई नजर आने लगी हैं। कारण पुलिस की लापरवाही बन रही हैं। जिससे भाजपा की छवि भी धूमिल हो रही है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब थाना किठौर पुलिस पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाए आरोपियों को संरक्षण देने में सक्रिय दिखी। पीड़िता ने आईजी रेंज को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। आईजी नचिकेता झा ने मामले का संज्ञान लेते हुए विवाहिता को कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सोमवार को श्यामनगर निवासी विवाहिता प्रार्थना पत्र लेकर आईजी कार्यालय पहुंची। विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी शोएब पुत्र ओसाफ निवासी ग्राम असीलपुर थाना किठौर से 21 जुलाई 2018 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न किया जाने लगा। विवाहिता ने सन् 2018 में महिला थाने में दहेज अधिनियम का मुकदमा लिखवाया। कुछ माह बाद ससुरालियों ने समझौता कर लिया और विवाहिता को ससुराल ले गए। जिसके बाद ससुरालियों ने विवाहिता पर दबाव बनाकर उक्त मुकदमा खत्म करा लिया। मुकदमे खत्म होने के कुछ दिन बाद से ससुरालियों का व्यवहार बदल गया और फिर से मारपीट करने लगे। विगत 13 दिसंबर 2023 को विवाहिता के ससुर ओसाफ के कहने पर पति मौ. शोएब ने तीन तलाक दे दी। 10 जनवरी 2024 को ससुराल वालों के खिलाफ थाना किठौर में तीन तलाक समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखवाया। विवाहिता ने बताया कि उसके तीनों जेठ गांव में ही अलग-अलग मकानों में रहते हैं और सास ससुर भी जेठ बिलाल के घर रहने लगे। उसके बाद से विवाहिता तीन छोटे छोटे बच्चो समेत ससुराल के मकान में अकेली रह रही थी। विवाहिता ने बताया कि ससुरालियों ने उसे घर से निकालने के लिए बिजली पानी सब बंद कर दिया। जिससे विवाहिता परेशान होकर घर से निकल जाए। जब इससे भी बात नहीं बनी तो विगत 21 जनवरी 2024 को जेठ अब्दुलरब, बिलाल, ससुर ओसाफ व सास हाजरा समेत कई लोगों ने घर मे घुसकर मारपीट कर दी, जब विवाहिता ने कंट्रोल रूम पर शिकायत करने के लिए मोबाईल निकाला तो उससे मोबाईल भी छीन लिया। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी।

घंटो बाद पुलिस ने दूसरी तहरीर लिखवाई और डाक्टरी के लिए भेजा। विवाहिता ने बताया कि आरोपियों को लाभ देने के उद्देश्य से पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज हुए 1 माह बीत चुका है, लेकिन विवेचना अधिकारी रजत सिंह ने आज तक प्रार्थनी के बयान भी दर्ज नहीं किए। विवाहिता ने आईजी नचिकेता झा से उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों की शीर्घ गिरफ्तारी करने की गुहार लगाई है।

किठौर थाने में आज भी दलाल तंत्र हावी
थाना किठौर में दलाल तंत्र का हमेशा बोलबाला रहा है। चाहे पूर्व की सरकारें हों या मौजूदा भाजपा सरकार। जिस समय विवाहिता तहरीर लेकर थाने पहुंची थी तो उसी दौरान एक दलाल की एंट्री होती है, जो पुलिस के सामने ही विवाहिता को धमकाने का प्रयास करने लगा। विवाहिता ने बताया कि जब वह तहरीर लेकर थाना प्रभारी सुनील कुमार के पास पहुंची तो उसी दौरान ललियाना निवासी बदर पुत्र इंतजार उसके पास पहुंचा। पुलिस के सामने ही उसने विवाहिता को धमकाया और तहरीर वापस लेने का दबाव बनाया। जब विवाहिता ने महिला हैल्पलाईन से लेकर एससएसपी को फोन के माध्यम से मामले को अवगत कराया तब जाकर पुलिस ने तहरीर ली और पीड़िता को डाक्टरी के लिए भिजवाया। यहां भी पुलिस ने मनमर्जी की तहरीर लेकर केस को मामूली धाराओं में दर्ज किया।

More To Explore

अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भागा

मेरठ में अवैध हथियारों का सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भाग गया है । इससे पहले गैंगस्टर धर्मेंद्र किरठल से दुश्मनी के चलते संजीव जीवा से अनिल बंजी ने हाथ मिला लिया था और कश्मीर जा कर रहने लगा था। वही अब मेरठ एसटीएफ की टीम अनिल

Read More »

किठौर में बस ने तेज रफ्तार के चलते कार में मारी टक्कर,कार चालक की हुई मौत

मेरठ में बुधवार को एक रोडवेज ने तेज़ रफ़्तार के चक्कर मे आकर एक कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने पर कार सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। वही बस चालक ओर कंडेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पर मौके पर

Read More »

शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान हथियारों का प्रदर्शन एसपी सिटी कार्यालय के बाहर लहराये बरातियों ने तमंचे

मेरठ में एक शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान एक युवक का डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया बरातियों में आपस मे खूब जमकर मारपीट हुई। वही डीजे में गाने पर डांस के दौरान एक युवक ने एसपी सिटी कार्यालय के बाहर तमंचा निकाल कर लहराया

Read More »

दतावली में सरसो के खेत मे युवक की हत्या कर फेंका दोपहर बाद हुई शव की पहचान परिजनों में मचा कोहराम

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में आज सुबह एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई । युवक की हत्या कर उसके शव को खेत मे फेक दिया गया है। हत्या की सूचना पर सीओ सदर देहात सहित कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव

Read More »

मेरठ पहुचे इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी

मेरठ के थापरनगर के यूएसए बेस की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी के एमडी की भतीजी के संगीत समारोह में मंगलवार की रात लोकप्रिय पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। बता दे कि धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है और उनकी पत्नी

Read More »

यूनिवर्सिटी में चंदा मांग रहे कश्मीरी युवको को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज दो कश्मीरी स्टुडेंटो को उस वक्त पकड़ लिया गया जब ये दोनों छात्र यूनिवर्सिटी के अंदर चंदा मांग रहे है। इसी दौरान कुछ अन्य छात्रो को इन दोनों छात्रो पर शक हुआ और दोनो को यूनिवर्सिटी प्रशासन के हवाले कर दिया। छात्रो

Read More »

टीबी से मुक्ति पाने में मीडिया की अहम भूमिका -डा गुशलन राय

जनसहभागिता से टीबी मुक्त होगा देश :- डॉ0 गुलशन राय मेरठ। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में डॉ. गुलशन राय, जिला क्षय रोग अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग केन्द्र पर जन सहभागिता बढ़ाने हेतु मीडिया सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय रोग

Read More »

विषय एन सी सी दिवस पर पोस्टर बनाकर और रैली निकालकर किया जागरूक।

22 यू पी गर्ल्स वाहिनी की उप इकाई 3/22 1 प्लाटून गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसका उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार करना था। रैली का शुभारंभ विद्यालय

Read More »

छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों ने किया एसएसपी का घेराव

सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में कल लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में झगड़ा हो गया था । जिसमें एक पक्ष जिसमें हिंदू पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके

Read More »