आज जब 21वी सदी में आधुनिकता भरी दुनिया में सब रह रहें हैं ऐसे में ये विश्वास करना मुश्किल है की सिर्फ मोबाइल फोन के बराबर मशीन की सहायता से शारीर की सारी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है साथ ही उनको ठीक भी किया जा सकता है , सुनने में यह थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह शत-प्रतिशत सत्य है और कहा जाता है सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती l
बीते 16 जून 2024 को आबूलेन स्तिथ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर पद्धति से लोगो का सफल इलाज करने वाले डॉक्टर्स का जमावड़ा देखने को मिला।
ऐसे में माधव पुरम सेक्टर-3 में रहने वाली सिमरन कर्दम, जिनको गत वर्ष प्राइड ऑफ मेरठ सिटी पुरूस्कार से भी नवाजा गया था औऱ जो पिछले 7 सालों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी सक्रिय है और जिनको गवर्नर अवार्ड भी मिलने वाला है और वे विज्ञान घर सीजन-3 की प्रतिभागी भी रहींहैं , ये भी इस समारोह का हिस्सा बनी और उनको हजारों वर्ष पुरानी पद्धति से लोगों की सेवा करने के लिए एंव जनता को जागरूक करने के लिए साथ ही अपने स्तर से महिला जागरुकता अभियान चलाने के लिए डॉक्टर राधेश्याम( एक्यूप्रेशर रत्न से सम्मानित) द्वारा पुरस्कृत किया गया l बता दे की सिमरन कर्दम अभी तक अपने स्तर से ही हजारों महिलाओ को अभी तक जागरूक कर चुकी हैं और उनको होने वाली गायनिक समस्याओं से बचाया है| और इनका कहना है की ये यहीं नहीं रुकने वाली बल्कि ऐसे ही अपने परिवार की मदद से आगे बढ़ती रहेंगी |