मेरठ। गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी हैं। भीषण गर्मी के कारण जिलाधिकारी ने समस्त स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में गर्मी को ललकारते बच्चों के उत्साह को दिशा देने के लिए अमेरिकन किड्स साकेत ने वातानुकूलित समर कैंप का आयोजन किया है।
स्कूल के प्रबंधक सौरभ जैन सुमन ने बताया की इस बार गर्मियों की छुट्टियां बहुत ज्यादा लंबी हो रही हैं। समय से पूर्व हीट स्ट्रोक के कारण जिलाधिकारी ने निर्धारित तिथि से पूर्व स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को बहुत दिक्कत हो जाति है। स्कूल आने की उनकी आदत छूट जाती है और जब दोबारा सेशन शुरू होता है तो अभिभावकों और अध्यापकों के लिए छोटे बच्चों को संभालना बहुत भरी हो जाता है। इन सबसे निजात पाने के लिए अमेरिकन किड्स साकेत ने वातानुकूलित समर कैंप का आयोजन किया है। जिसमें समस्त एक्टिविटीज एसी हाल या क्लासेस में होंगी। उन्होंने बताया की गर्मियों को देखते हुए ही समस्त गतिविधियां इंडोर रखी गई हैं। एक ओर जहां समर कैंप बेहद मनोरंजक होता है वहीं बच्चों का स्कूल से नाता नहीं टूटता और मौज मस्ती के साथ साथ स्कूल से जुड़ाव भी बना रहता है।
स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी ने बताया की आज विधिवत कैंप का उद्घाटन स्कूल प्रबंधक कवि सौरभ जैन सुमन ने किया। 1 जून से 15 हूं तक कैंप बच्चों के लिए खोला जाएगा। स्कूल की कॉर्डिनेटर नेहा वर्मा ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए कैंप में नृत्य,योग, आर्ट एंड क्राफ्ट कोर्सेज के साथ साथ प्रतिदिन एक विशेष मनोरंजक एक्टिविटी करवाई जायेगी। जिसमें पूल पार्टी, टैटू डे, बॉलीवुड डे , नॉन फायर कुकिंग, मैंगो पार्टी के साथ देशभक्ति की कविताओं का काव्य पाठ एवं भाषण देना भी सिखाया जाएगा।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला