मेरठ। अगर आप बाजार से सब्जी खरीदने के लिए जा रहे है। सब्जी को देखभाल कर ले। हो सकता है। आपकी लापरवाही कभी आप पर भारी न पड़ जाए। रविवार को थाना मेडिकल क्षेत्र के कीर्ति पैलेस में उसे समय एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जब मंडी से खरीद कर ले पालक में थैला खोलते समय सांप निकला परिवार के होश फाख्ता हो गए। आनंद फलन में सपेरे वाले को बुलाया किसी तरह सपेरे ने सांप को पकड़ा तब जाकर परिवार के लोगों में सांस पर सांस आई।
कीर्ति पैलेस निवासी भरत शर्मा इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं शनिवार को वह सब्जी मंडी से 5 किलो पालक व अन्य सब्जी को लेकर आए थे घर पर आने के बाद उन्होंने सब्जी को घर पर यह रख दिया।
रविवार की सुबह जब सब्जी वाला थैला खोल तभी उसमें से एक सांप निकला ।सांप को देखते ही परिजन चौंक गए सांप थैली से बाहर निकल कर जीने की रैलिंग पर चढ़ गया। तभी भारत शर्मा ने आनन फानन में सपेरे वालों को फोन किया। जब तक सपेरा नहीं आया तब तक परिवार के सभी सदस्य एक कमरे में बंद होकर जाली में से सांप को देखते रहे। सपेरे आने के बाद किसी तरह सपेरे में सांप को पड़कर बोरी में बंद किया और उसे बाहर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर परिवार के सदस्यों की जान में जान आई। भारत शर्मा का कहना था कि वह मंडी से सब्जी लेकर आए थे। जिसमें 5 किलो पालक भी था। पता था कि उसके अंदर सांप भी छुपा बैठा है। बात का तो पता पहले से पलक निकालने के बाद चला।