मेरठ :- इन दिनों असगर का आतंक देखने को मिल रहा है कभी अजगर की वीडियो वायरल हो रही है तो कभी अजगर किसी जगह रेंगता वीडियो में दिखाई दे रहा है। इन सभी खबरों के बीच मेरठ के सूर्य नगर से एक मकान में असगर के होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला अपने घर के ड्राइंगरूम में कोई काम कर रही थी तभी एक बड़ा सा अजगर महिला को दिखाई दिया महिला की माने तो उस के शरीर पर चित्तियाँ बनी हुई थी लम्बाई में भी काफी बड़ा नज़र आ रहा था और देखने मे मोटा भी था। महिला ने जैसे ही अजगर को देखा तो उसने शोर मचा दिया और परिवार के लोगो को बुलाया परिवार के सभी लोगो ने अजगर को बाहर निकलना चाहा लेकिन अजगर बाहर नही निकला।
मामला मेरठ के सूर्य नगर का है जहाँ अंजलि गुप्ता नाम की महिला अपने परिवार के साथ रहती है अंजलि गुप्ता का कहना है कि घर मे काम करते समय उनकी नज़र एक मोटे ओर लंबे साप जैसी परछाई पर पड़ी तो पहले तो वो कुछ समझ नही सकी ओर सांप की परछाई को नज़र अंदाज़ करके अपने काम मे लग गई लेकिन जब अंजलि को दोबारा सांप का ख्याल आया तो अपना वहम खत्म करने के लिये अंजलि गुप्ता अजगर के करीब उसे देखने के लिये जैसे ही आगे बढ़ी तो उनके देखते ही होश उड़ गये। अंजलि ने बताया कि चित्तीदार एक सांप सोफे के पीछे बैठा हुआ था जो बेहद खतरनाक ओर काफी मोटा ओर लम्बा दिख रहा था । तभी आनन फानन में अंजलि गुप्ता ने चिल्लाना शुरू कर दिया । चिल्लाने की आवाज़ सुन कर अंजलि के परिवार के लोग ड्राइंगरूम में आये तो अंजलि ने अजगर के बारे में बताया तो सभी परिवार के लोगो मे खलबली मच गई किसी तरह अजगर को परिवार के लोगो ने सोफे से बाहर निकलना चाहा लेकिन अजगर सोफे के अंदर जा घुसा काफी देर मशक्कत के बाद भी अजगर को निकालने में परिवार को कोई भी सदस्य कामियाब नही हो सका। अंजलि गुप्ता ने बतलाया कि जब सब कुछ कर के देख लिया और अजगर बाहर नही आया तो परिवार के लोगो ने फारेस्ट टीम को कॉल कर रेस्क्यू के लिए सम्पर्क किया और अजगर होने की जानकारी दी।
रेस्क्यू टीम ने सूर्य नगर पहुँच कर अंजलि गुप्ता के मकान में देर रात रेस्क्यू किया और अजगर को निकालने की कोशिश जारी रही वही जितना अजगर को बाहर निकलने की कोशिश नाकामियाब हो रही थी उतना ही अजगर भी सोफे के अंदर बैठा रहा काफी घंटो तक रेस्क्यू किया गया लेकिन कोई सफलता नही मिली और अजगर देर रात तक सोफे में ही अंदर घुसा रहा