7 फरवरी से शुरू होगा हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

7 फरवरी से शुरू होगा हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

Share This Post

मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत व सैनी स्थित बीआरएस क्रिकेट के मैदान पर गत 12 सालों से हो रहे सफल हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस बार आगामी 7 फरवरी से आईटीटाई साकेत व बीआरएस सैनी के मैदान पर किया जा रहा है।

बारवां ऑल इंडिया 20-20 हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चेयरमैन विवेक कोहली ने बताया कि पिछले 11 सालों से होते आ रहे सफल टूर्नामेंट मे इस बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाकों में हो रहे इस टूर्नामेंट में विजेता विजेता टीम को 21,000 हजार रुपये व उप विजेता को 15,000/- रुपये नकद साथ-साथ सभी टीमों को ट्रॉफी व सभी टीमों को मूवमेंटो व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया, अबकी बार खेलों में हॉकी खिलाड़ियों में सुधांशु, संस्कार व कबड्डी के खिलाड़ियों में गौरव सिंह, जतिन कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ-साथ आईटीआई क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उनके साथ मेरठ की कबड्डी को नई पहचान देने वाले जिला कबड्डी संघ के सचिव व कोच चौधरी जागेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा।

टेबिल टेनिस खिलाड़ी थी हेमा कोहली

टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष अर्जुन कोहली ने बताया, बारवां हेमा कोहली मैमोरियल टूर्नामेंट में जो कि लीग आधार पर खेला जाएगा। इसमें तीन वर्गों में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट के अध्यक्ष व आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने बताया, हेमा कोहली जो कि टेबिल टेनिस के राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में टेबल टेनिस एकेडमी की कोचिंग संभालती थी। टूर्नामेंट के संयुक्त सचिव उदयवीर सिंह ने बताया, हेमा कोहली टेबिल टेनिस की अच्छी राष्ट्रीय खिलाड़ी थी। हम उनकी याद में इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल करते है।

खिलाड़ियों को दिए जाएंगे पुरस्कार

टूर्नामेन्ट के आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया, लगातार बारह सालों से सफल हो रहे ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार तीन ग्रुपों में प्रतियोगिता कराई जाएगी। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ, बेस्ट बेट्समैन, बेस्ट बॉलर व मैन ऑफ दी सिरीज के साथ, आकर्षक पुरुस्कार से खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा।

ये टीमें कर रही हैं प्रतिभाग

उन्होंने बताया, टूर्नामेंट में आईटीआई क्रिकेट एकेडमी, ग्रीन फिल्ड क्रिकेट एकेडमी, बुलंदशहर क्रिकेट एकेडमी, लखीमपुर क्रिकेट एकेडमी, बलरामपुर क्रिकेट एकेडमी, बीआरएस क्रिकेट एकेडमी सैनी टीम के साथ-साथ अमृतसर वोकस, विकास क्रिकेट एकेडमी उत्तराखंड, लेट यासीन क्रिकेट एकेडमी जम्मू कश्मरी, राजपूत वारियर्स, अमृतसर, जेएमएस क्रिकेट एकेडमी हापुड़, अमृतसर ब्लास्टर, पंजाब गिलीलेटर, अमृतसर स्टैग योद्धा, देव क्रिकेट एकेडमी दिल्ली, नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर, सहारनपुर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग लेने की संभावना है।

लीग आधार पर होगा टूर्नामेंट

उन्होंने बताया, बारवें ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट लीग आधार पर खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम लीग मैच खेलने के बाद सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करती है, उसके बाद फाइनल में जाएगी। प्रेस वार्ता में कुलदीप सिंह, भोपेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, संदीप सिंघल, परवीन, सुशील त्यागी, अतुलेश शास्त्री, अहमद उल्ला, नजर खान, पंकज भारद्वाज, अमित राजपूत, मनीष, अरमान अंसारी, गगन, मनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

More To Explore

शहीदों के बलिदान के कारण आज शान से लहराता है तिरंगा – लेफ्टिनेंट सविता चौधरी

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर योद्धाओं की

Read More »

कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया, कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश। मेरठ : अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे  के गौरवशाली 15 वर्षों को पूरा करते

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में एसटीएफ की छापेमारी, सॉफ्टवेयर के जरिये कराई जा रही थी नकल

यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के मामले में CSIR नेट के पेपर में सेंधमारी की गई । मेरठ के जानेमाने सुभारती यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को CSIR नेट की परीक्षा चल रही थी। अचानक UP STF की टीम ने यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान

Read More »

पंखे में उतरा करंट, कावड़िये की मौत

मेरठ के मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कावड़िये अपने स्थान जाने से पहले यहां आराम करते है। थोड़ा आराम करने के बाद कावड़िये अपने मार्ग की ओर प्रस्थान करते है।

Read More »

एनएच 58 में टैक्टर की कार से एक्सीडेंट में कई लोग घायल

सहारनपुर के सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी का मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 में एक्सीडेंट हुआ है। सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी से उनका स्टाफ उनके रिश्तेदार को लेने सहारनपुर से दिल्ली जा रहा था। उनकी गाड़ी में ड्राइवर और हमराह थे। तभी मेरठ में हाईवे पर ट्रैक्टर

Read More »

युवती के साथ युवको ने किया गैंगरेप वीडियो बनाया दी वायरल करने की धमकी

मेरठ में एक युवती से गन्ने के खेत में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। यही नही युवती के साथ गैंग रैप की आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवती

Read More »

आयुक्त व आईजी ने कांवड यात्रा से संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ की बैठक

मेरठ 25.07.2024 आज पुलिस लाईन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त महोदया ने कहा कि समस्त अधिकारी आपस में समन्वय

Read More »

बीजेपी पूर्व पार्षद की पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक में घर के बाहर बैठी पूर्व पार्षद की पत्नी पर कुछ लड़कों ने हमला किया। महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोस्तों को बुलाकर उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में पार्षद की पत्नी और

Read More »

4 साल के मासूम को ई रिक्शा चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

मेरठ। लिसाड़ी रोड पर बुआ संग जा रहे चार साल के बच्चे को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। बच्चे के कपड़े ई-रिक्शा में उलझ गए, लेकिन चालक रुकने के बजाय उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने रिक्शा रोकी। बच्चे की बुआ ने विरोध

Read More »