एसटीएफ ओर दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम द्वारा कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को गिरफ्तार किया है। दोनों की गुरुवार सुबह दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल और मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स से मुठभेड़ हुई थी। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों बदमाशों को टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
12 सितंबर को दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 35 साल के जिम मालिक नादिर शाह की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में दोनों बदमाशो को पुलिस तलाश करने में जुटी हुई थी यही नही पुलिस बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी दे रही थी।
बदमाशो की सूचना पर एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम की मुजफ्फरनगर के खतौली में मुठभेड़ हुई। टीम को आरोपियों के पास तीन पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी अनस दिल्ली के 4 आपराधिक मामलों, हत्या के 2 मामलों और हत्या के प्रयास के 2 मामलों में वांछित था।
मेरठ एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर अनस जो वांटेड भी है वो अपने साथी असद के साथ गाजियाबाद व दिल्ली में घूम रहा है। इनके पीछे टीमों का लगाया गया। टीम ने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर इनका पीछा किया और सुबह लगभग 4 बजे मुठभेड़ हुई।
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुए हत्याकांड के मामले में मोस्ट वांटेड है। ये दोनों आरोपी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में किसी को मारने गए थे, गलती से इन्होंने किसी दूसरे मरीज को मौत के घाट उतार दिया था।
दोनों ओर से किए गए 8 राउंड फायर दोनों को खतौली भैंसी गांव के पास रोका गया। ये नहीं रुके और टीम पर फायरिंग कर दी। टीम ने अपने आप को बचाते हुए फायर किया गोली आरोपी को लग गई उन्हें टीम ने अरेस्ट कर लिया है। इन की पहचान अनस खान (18) और असद अमीन (21) के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी।
एसटीएफ ए एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में 8 राउंड फायर किया गया। दोनों ओर से 4-4 राउंड फायर हुए हैं। आरोपी असद अमीन पर दिल्ली सहित यूपी के थानों में 5 मुकदमे दर्ज हैं। अनस पर भी आर्म्स एक्ट में दिल्ली और खतौली में 6 मुकदमे हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास KIA सेल्टॉस कार, सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। खतौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिन दोनों बदमाशों को पकड़ा गया है वे दोनों हाशिम बाबा गैंग के शूटर हैं। दोनों हाशिम बाबा के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं। हाशिम बाबा इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। तिहाड़ से ही वो इस गैंग को चला रहा है। उसके शूटर जीटीबी अस्पताल में बीते दिनों हुए हत्याकांड में शामिल थे।
पुलिस जांच में पता चला था कि हाशिम बाबा तिहाड़ जेल में बंद हो लेकिन उसके पास वहां मोबाइल तक उपलब्ध है। दावा किया गया कि साउथ दिल्ली में बीते दिनों अफगान मूल के जिम मालिक नादिर की गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले एक शूटर से भी तिहाड़ जेल में बन्द हाशिम बाबा लगातार बातचीत कर रहा था।
पुलिस नादिर शाह हत्याकांड में दोनों शूटरों अनस और असद की भूमिका की जांच कर रही है। दोनों ही हाशिम बाबा के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं। हाशिम बाबा दिल्ली-एनसीआर में जुर्म की दुनिया में मशहूर नाम है। वह उत्तरी पूर्वी दिल्ली का गैंगस्टर है और फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम कर रहा है।
अफगान मूल का नादिर जो जिम चलाता था जिसकी हत्या की गई उस पर लूटपाट और हत्या के प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वह ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में साझेदारी में जिम चलाता था। शाह का दुबई में भी कारोबार था। शाह के पिता अफगानिस्तान के मूल निवासी थे और कई साल पहले दिल्ली आकर बस गए थे।