मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 27 और 28 फरवरी को दो दिवसीय महारोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.अभय शंकरगौड़ा, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम. याकूब (सेनि.), कुलसचिव दूरस्थ शिक्षा सैयद ज़फ़र हुसैन, महारोजगार मेला संयोजक तथा ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सैल के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने मेले के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।
प्रतिकुलपति डॉ.अभय शंकरगौड़ा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है एवं बड़े स्तर पर इस प्रकार के कोर्स संचालित किये जा रहे है जिनमें तुरन्त रोज़गार मिल सकें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को रोजगार से लाभान्वित करने हेतु आगामी 27 व 28 फरवरी को दो दिवसीय महारोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 से अधिक देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियां विद्यार्थियों का चयन करने आएंगी। मेला संयोजक व ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सैल के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सैल द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के कार्य किये जा रहे है। इसके लिये देश-विदेश की बड़ी कम्पनियों से सम्पर्क कर विद्यार्थियों की ट्रेनिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि महारोजगार मेले में अपने क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों जैसे रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड, टेक महिंद्रा, पाइक इंडिया, क्रैंपटन कंप्यूटर, फ्लिपकार्ट इंडिया एंको इंजीनियर कंबाइन प्राइवेट लिमिटेड, जय भारत मारुति, पिरामल ग्रुप, ईकॉम एक्सप्रेस, विकास ग्रुप, अरनव इनसॉफ्ट प्राईवेट लिमेटेड, बालाजी स्पिरिंग, मोबिलोटी टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड आदि 30 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी।
उन्होंने बताया कि इस महारोजगार मेले की विशेषता कंपनी एवं प्रतिभागी विद्यार्थी का सीधा संपर्क होने के साथ प्रामाणिकता एवं विश्वसनीयता है। उन्होंने बताया कि बाहरी एवं थर्ड पार्टी कंपनियां या किसी प्लेसमेंट ऑफिस कंसलटेंट आदि सर्विसेज को आमंत्रित नहीं किया गया है।
कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम. याकूब (सेनि.) ने कहा कि आसपास के क्षेत्र से विद्यार्थी रोजगार मेले में सरकारी एवं गैर सरकारी सभी स्नातक परास्नातक डिप्लोमा एवं आईटीआई के 2024 में उत्तीर्ण होने वाले एवं पिछले वर्षों में उत्तीर्ण हुए छात्र पंजीकरण के उपरांत हिस्सा ले सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी www.subharti.org पर या क्यूआर कोड को स्कैन करके पंजीकरण कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभागियों की एंट्री 27 फरवरी को सुबह 8ः30 बजे गेट नंबर 4 से शुरू की जाएगी। यदि किसी छात्र की चयन प्रक्रिया 27 को पूर्ण नहीं हो पाती तो उसकी चयन प्रक्रिया 28 फरवरी को पूर्ण की जाएगी।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला