मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग ने ओपन कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) 2024 का आयोजन मेजर जनरल मोहन सिंह खेल मैदान मे किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों जैसे एम.आई.टी मेरठ, विद्या नॉलेज पार्क, मिलेनियम पब्लिक स्कूल, एन.ए. एस. कॉलेज मेरठ, सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ, लॉयड टाइगर, यूपी योद्धा, मेरठ कबड्डी अकेडमी, विजेंद्र कबड्डी अकैडमी, केशव गाजियाबाद, सर्वोदय इंटर कॉलेज बागपत, 12 बटालियन जाट रेजीमेंट, ए.पी.एस. अरनावली,ए.एस. अकादमी आदि टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विजेता यूपी योद्धा बना।
कार्यक्रम संयोजक डॉ मंजू अधिकारी एवं सहसंयोजक संजीत प्रसाद के निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोफेसर डॉ संदीप चौधरी संकाय अध्यक्ष शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्य अतिथि कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल, प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा, समस्त कॉलेजों के संकाय अध्यक्ष, समस्त आचार्य, छात्रों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ जी के थपलियाल के द्वारा कबड्डी के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जी.के. थपलियाल द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। उन्होंने शिक्षा संकाय अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संदीप चौधरी एवं उनकी संपूर्ण आयोजक टीम को सफल पूर्वक टूर्नामेंट आयोजित करने की शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं कार्यवाहक ने विभिन्न भूमिकाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यूपी योद्धा, द्वितीय स्थान बी.के. अकादमी एवं संयुक्त रूप से तृतीय स्थान एन.ए.एस कॉलेज एवं 12 बटालियन जाट रेजीमेंट ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 4001 रुपए की धनराशि, प्रमाण पत्र एवं मेडल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3001 रुपए की धनराशि, प्रमाण पत्र एवं मेडल एवं संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2001 रुपए की पुरस्कार राशि, प्रमाण पत्र एवं मेडल भेंट किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ मनोज कुमार, सनोज, पुलकित चौधरी एवं विकास चौधरी के द्वारा निभाई गई। इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ मंजू अधिकारी, डॉ प्रवीण शेहरावत, डॉ दीपक राघव, डॉ अतुल तिवारी, डॉ सलीम जावेद, डॉ. तुषार आर्लेकर, डॉ. अंकित सिंह जादौन, शुभम राठी, कपिल शाक्य ने भी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।