उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के अनुपालन में दिनांक 22 मई 2023 से 22 जून 2023तक नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान ।
मेरठ में चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत श्री रविंद्र कुमार उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के निर्देशन में आज दिनांक 20 जून 2023 को टाउन हॉल प्रभाग के अंतर्गत चौक मकसूद अली बागपत गेट, मेरठ में क्षेत्र के नागरिकों, महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर मे आग लगने से बचाव के संबंध में लघु प्रशिक्षण आयोजित कर जागरूक किया गया, लापरवाहियां ना करने की सलाह दी गई एवं आग लगने पर सिलेंडर मे लगी आग अनेक विधियों से बुझाने का प्रदर्शन सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियो की सहभागिता पूर्ण रूप से रही। प्रशिक्षण एवं आग को नियंत्रण करने में अनेक विधियां श्री नवीन नारंग सहायक उप नियंत्रक(वरिष्ठ वेतनमान) , श्री मुकेश रस्तोगी प्रभागीय वार्डन एवं श्री ऋषि शर्मा प्रभागीय वार्डन आरक्षित, श्री सिराजुद्दीन स्टाफ ऑफिसर द्वारा प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह मलिक डिप्टी चीफ वार्डन द्वारा सभी को संबोधित कर आग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम संयोजक पोस्ट वार्डन वली मोहम्मद, डिप्टी पोस्ट वार्डन जमाल सैफी, सेक्टर वार्डन श्री सचिन गुप्ता, वसीम असलम, मोहम्मद कादिर, शाहनवाज खान, आनंद कुमार, भगत सिंह वर्मा, हफीजुद्दीन, वाजिद अली आदि ने उपस्थित रह कर अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम उपरांत पोस्ट की मासिक बैठक भी आयोजित की गई।