मेरठ। कमिश्नरी चौराहे पर छात्र ओर छात्राओं ने शनिवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान छात्रों ने तंबाकू का खुलकर विरोध किया। छात्रों ने बताया कि देश में तंबाकू के सेवन से आए दिन लाखों मौत हो रही है। बीड़ी, सिगरेट, गुटखा व अन्य नशीले पदार्थ इंसान को खत्म कर रहे हैं। तंबाकू से कैंसर संबंधित घातक बीमारियां होती हैं।
कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कमिश्नरी चौराहे पर तंबाकू के खिलाफ नुक्कड़ सभा कर देश की जनता को तंबाकू के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया। नुक्कड़ सभा कर रहे छात्र छात्राओं ने बताया कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। तंबाकू से तरह तरह की बीमारियां हो रही हैं। इसी कारण देश में आए दिन हजारों मौत हो रही हैं।बीड़ी सिगरेट, खैनी, गुटखा आदि के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने के कारण लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कहा कि देश में तंबाकू को पूर्ण रूप से बैन कर देना चाहिए, ताकि आए दिन होने वाली मौतों से देश की जनता के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।छात्रों ने नुक्कड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने बताया है कि नशा उत्पादन की चीजें मनुष्य के जीवन के लिए हानिकारक होती हैं। इस दौरान छात्र छात्राओं ने बताया कि तंबाकू के सेवन से इंसान का पैसा तो बर्बाद होता ही है। वहीं, जिंदगी भी बर्बाद हो रही है। इसलिए तंबाकू के सेवन को पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए। इस दौरान अभिषेक, आशीष, विपिन, मोनिका, रिया आदि मौजूद रहे।