मेरठ :- भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने को लेकर केंद्र सरकार के संकल्प को साकार करने के लिए संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र द्वारा ब्लॉक दौराला एवं मवाना मे 1 जनवरी 2024 से परियोजना एमप्रूविंग टीबी प्रोवेशन एक्सेस टू ट्रीटमेंट एंड केयर क्षय रोग पर कार्य कर रही है ।इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जिला क्षय रोग कार्यालय पीएल शर्मा हॉस्पिटल मे संस्था के स्टाफ कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गुलशन राय ने क्षय रोग समाप्ति हेतु न्यूनतम समर्थन एकीकृत प्रयास के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्था के स्टाफ को समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों ने क्षय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और टीबी मरीजों को खोज करने के लिए उनको प्रेरित किया गया इसके साथ ही क्षय रोग के लक्षण बचाव तथा उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा की गई l जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम ने बताया कि प्रत्येक सरकारी अस्पताल में टीबी रोग की निशुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था है आप सभी टीबी पेशेंट को ग्रामीण क्षेत्र से खोज कर सरकारी अस्पताल में भेज सकते हैं वहां उनका फ्री टेस्ट होगा फ्री इलाज होगा क्षय रोग प्रोग्राम को लेकर उन्होंने और भी अन्य जानकारी दी।
संस्था की टीबी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रेशमा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले तीन वर्षों से टीबी पर काम कर रही है क्षय रोग के मरीज को पोषण किट भी वितरण करती है हमारी टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीबी रोगी की खोज कर रही है और रिसोर्स ग्रुप भी बना रही है l लोगों को क्षय रोग स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक कर रही है हमारे फील्ड मोबिलाइज गांव में जाकर एडवोकेसी भी कर रहे हैं और क्षय रोग कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी सरकार के अन्य कामों में भी सहयोग कर रहे हैं l ग्रामीण समाज विकास केंद्र संस्था की टीम ने बताया कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसके प्रति लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है l
इस अवसर पर जिला क्षय रोग कार्यालय से जिला एस टी.एस श्री सक्सेना और जिला एसटीएलएस श्री दीपक यादव
जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती नेहा सक्सेना, जिला बीसीजी टीम लीडर श्रीमती अंजू गुप्ता और अन्य कर्मचारी ग्रामीण समाज विकास केंद्र संस्था की ओर से राहुल सिंह, नीरज, सुभाष तथा देवेंद्र धर्मेंद्र मौजूद रहे