मेरठ। बुधवार को कलेक्ट्रेट में स्मार्ट फोन मिलने से वंचित इस्माइल डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। छात्राओं का कहना कालेज सरकार की टेबलेट -स्मार्टफोन योजना को पलीता लगा रहे है।उनका कहना था। समय से उन्होंने कॉलेज को दस्तावेज दिए थे। लेकिन कॉलेज की लापरवाही की वजह से डाटा विश्वविद्यालय नहीं भेजा गया। जिस वजह से फाइनल वर्ष के 500 से ज्यादा छात्राओं को स्मार्टफोन नहीं मिले। उन्होंने एडीएम फाइनेंस से मामले की शिकायत की है।
छात्र नेता शान मोहम्मद ने बताया कि यूपी सरकार की यूपी टैबलेट योजना चल रही है। जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलते हैं। इन योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता है, जिनका डाटा कॉलेज के द्वारा यूनिवर्सिटी पहुंचता है। बच्चा पार्क स्थित इस्माइल डिग्री इंटर कॉलेज की दो दर्जन से ज्यादा छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची और नारेबाजी शुरू कर दी।छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रशासन को उन्होंने समय से दस्तावेज भेज दिए थे। लेकिन उन्होंने समय से दस्तावेज विश्वविद्यालय नहीं भेजे हैं। जिस वजह से उन्हें अभी स्मार्टफोन नहीं मिल सका। जबकि फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की छात्राओं को स्मार्टफोन मिल चुके हैं। एडीएम एफआर सूर्यकांत त्रिपाठी का कहना है कि कॉलेज स्तर से यूनिवर्सिटी स्तर तक डाटा पहुंचाने के लिए कहा गया हैं। जल्द ही समस्या का समाधान होगा।