Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

खास रिपोर्ट

टेक्नो ने किया पोवा5 सीरीज़ और मेगाबुक का अनावरण

Avatar photo

Published

on

Spread the love

टेक्नो ने किया पोवा5 सीरीज़ और मेगाबुक का अनावरण ।

मेरठ : टेक्नो मोबाइल  ने 11 अगस्त से 13 अगस्त 2023 को अपनी पहली वार्षिक घटना ‘ वर्ल्ड ऑफ टेकनोलॉजी ‘ का आयोजन किया , जो 16 अगस्त 2023 को दिल्ली के डीएलएफ अवेन्यू में हुआ , जहां पर उसने पोवा 5 सीरीज़और मेगाबुक लैपटॉप का अनावरण किया। टेकनो द्वारा भारत में पहली बार आयोजित टेक्नोलॉजी इवेंट ने उसके विभिन्न उत्पाद लाइन और संबंधित एआईओटी श्रेणियों में उसके भविष्यवाणीक उत्पादों की विविध रेंज प्रस्तुत की। इस ब्रांड ने आने वाले त्योहारी मौसम के दौरान प्रमुख राज्यों के सभी टियर 1 और 2 शहरों में इस अविस्मरणीय आयोजन को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।


आरिजित तालापात्रा , सीईओ , टेकनो मोबाइल इंडिया , ने टिप्पणी की पिछले छह सालों में टेकनो ने पूरे भारत में अपनी मौजूदगी को महसूस किया है। उत्कृष्ट गुणवत्ता , विशेष दिखावट और शक्तिशाली प्रदर्शन की मिसाल प्रस्तुत करते हुए , हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को 20 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा प्रशंसा मिली है। हम स्थानीय विनिर्माण , आर एंड डीऔर प्रतिभा अधिग्रहण पर महत्व देते हैं ताकि हम पहले मेड.इन.इंडिया फोल्डेबल स्मार्टफोन जैसे उदाहरणों को प्रदान कर सकें। 2023 के लिए महत्व यह है कि हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मज़बूती दें और उन्हें प्रीमियम और अल्ट्रा.प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखें जिन्हें प्रसन्नीकृत फैंटम और कैमन सीरीज ने महत्वपूर्ण प्रशंसा प्राप्त की है। इस महान प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम अब बहुत प्रतीक्षित पोवा 5 सीरीज और मेगाबुक काअनावरण कर रहे हैं जिन्हें हम उपकारी उत्पादों के कुछ प्रौद्योगिकियों का सीधा अवसर प्रदान करने के लिए उपलब्ध करा रहे हैं, जो अन्यथा चयनित खुदरा दुकानों में उपलब्ध होते हैं। नवाचारी प्रदर्शन क्षेत्रों के साथ, टेकनोलॉजी की दुनिया उपभोक्ताओं को अपने उत्पादों की तकनीकी प्राधिकरण और कार्यक्षमता में विमुख करने का आश्वासन देती है।


पोवा5 प्रो पिछली बुलबुल के एक 3डी.टेक्सचर्ड डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें पीछे अधिसूचनाओं , कॉलऔर संगीत के लिए आरजीबी लाइट गैमट होता है। इसके साथ ही फ़ोन में सेगमेंट पहले 68ॅ अल्ट्रा.फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है। इसके सहारे मेडिएटेक डिमेंसिटी 6080 प्रोसेसर 8जीबी + 8जीबी रैम और 256जीबी तक की आरओएम की स्मूद प्रदर्शन होता है। यह डिवाइस एक असली विघटक के रूप में उभरता है ,जो डिजिटल प्राणियों के गति के साथ कदम रखता है और एक श्रेष्ठ उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करता है।
भारतीयए आईओटी पारिस्थितिकी में पहला बड़ा कदम उठाते हुए टेकनो ने आज टेकनोलॉजी की दुनिया में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मेगाबुक लैपटॉप का अनावरण किया। मेगाबुक टी1 में एक अल्ट्रा- स्लीक 14.8 मिमी डिज़ाइन प्रस्तुत है जिसमें ईंटल 11वीं पीढ़ी का प्रोसेसर (कोर आई7 तक) ,16 जीबी  रैम तक , 1 टीबी सुपरफास्ट एसएसडी स्टोरेज और एक टिकाऊ70wh  बैटरी शामिल है। पोवा 5 सीरीज़ ने 14 अगस्त 2023 को अपने प्रस्तावना किया, और जल्द ही ग्राहकों के लिए Amazon.in  पर उपलब्ध होगा |

खास रिपोर्ट

श्री वैंक्टेेश्वरा विश्वविद्यालय एन एच.9 पर वैंक्टेश्वरा सेतू उपरिगामी पैदल पथ ब्रिज का शिलान्यास हुआ

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ सोमवार को  अमरोहा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के मुख्य द्वार के सामने भगवान वैंक्टेश्वरा की अनुकम्पा एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार  नितिन गड़करी  के अनुमोदन के बाद पैदल फुटओवर ब्रिज वैंक्टेश्वरा उपरिगामी सेतू का शानदार शिलान्यास भूमि पूजन किया गया।

लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाला यह ओवरब्रिज मार्च 2024 में विश्वविद्यालय हॉस्पीटल कर्मचारीयों एवं आमजनता को समर्पित हो जायेगा। यह बात आज इसके शिलान्यास के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रबंधक ललित तिवारी ने कही। श्री तिवारी ने बताया कि यह  वैंक्टेश्वरा सेतूष्अभी तक बने सभी फुटओवर ब्रिज में सबसे सुरक्षित एवं शानदार होगा। श्री वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने बनने वाले इस फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास भूमि पूजन ज्योतिष समयानुसार अपराहृन समूह चेयरमेन डॉ सुधीर गिरी राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रबंधक ललित तिवारी प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी सीईओ अजय श्रीवास्तव एन एच के अधिकृत कॉन्ट्रेक्टर  डी एस  वशिष्ट आदि ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया।

इस अवसर पर समूह चेयरमेन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि इस वैंक्टेश्वरा सेतू के निर्माण से जहाँ एक ओर आमजनमानस को राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने में सुगमता होगी वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ सालों में हुई सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावत्ति को रोकने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर समूह के प्रधान सलाहकार प्रो वी पी एस अरोड़ा, सलाहकार आर एस शर्मा, डॉ तेजपाल सिंह, डॉण् राजेश सिंहए डॉण् दिव्या गिरधरए डॉण् योगेश्वर शर्माए डॉण् अनिल जयसवाल, डॉ एस एन साहू, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह अरूण गोस्वामी, डॉ दिनेश सिंह, सुनील कुमार भगवानिया, मारूफ चौधरी, एस एस बघेल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे

Continue Reading

खास रिपोर्ट

सील की कार्रवाई हुई एमडीए उपाध्यक्ष को सौंपेंगे शहर चिकित्सक अस्पताल व क्लीनिक की चॉबी

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। न्यूटिमा हॉस्पिटल को मेडा का सील का नाेटिस मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन में हडकंप मच गया है। आनन फानन  में आईएमए व नर्सिंग होम एसोशिएशन की आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है। अगर मेरठ विकास प्राधिकरण न्यूटिमा हॉस्पिटल पर सील की कार्रवाई करता है तो आईएमए के 150 सदस्य और आईएमए के सभी चिकित्सक अपने हॉस्पिटल  और क्लीनिक चॉबी एमडीए उपाध्यक्ष को सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

आईएमए मेरठ शाखा के अध्यक्ष डा संदीप जैन ने बताया कि न्यूटिमा प्रकरण में दोनो संस्थाएं विगत चार पांच दिन से प्रशासन के सम्पर्क में है। अस्पताल में इस समय बहुत से मरीज भर्ती है। अस्पताल ने अस्पताल की कंपाउंडिंग करने के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा था। जिससे अस्पताल अपनी कम्पाउंडिंग करा सके। लगातार प्रशासन से निवेदन करने के बाद एमडीए से अस्पताल को सील करने का नोटिस दे दिया है। नोटिस मिलने के बाद न्यूटिमा के चिकित्सक व  आईएमए के चिकित्सक सकते में है। इस संदर्भ में बैठक में निर्णय लिया गया है। अगर मंगलवार को एमडीए ने न्यूटिमा अस्पताल पर सील कर कार्रवाई की तो आईएमए के 150 सदस्य व और आईएमए के सभी चिकित्सक अपने अस्पताल व क्लीनक की चॉबी मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी को सौंप कर अनिश्चित कालीन हडताल पर चले जाएंगे।

Continue Reading

खास रिपोर्ट

पावर ऑफिसर एसोसिएशन का पश्चिमांचल इकाई मेरठ का क्षेत्रीय अधिवेशन हुआ संपन्न मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र सिंह तोमर रहे मौजूद

Avatar photo

Published

on

Spread the love

पावर ऑफिसर एसोसिएशन का पश्चिमांचल इकाई मेरठ का क्षेत्रीय अधिवेशन हुआ संपन्न मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र सिंह तोमर ने लिया भाग स्वयं केंद्रीय कार्य समिति का माला पहनकर मेरठ की धरती पर किया स्वागत नई परंपरा शुरू कर पेश की मिसाल।

पावर ऑफिसर एसोसिएशन की केंद्रीय कार्य समिति के पदाधिकारी ने केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में मेरठ पहुंचकर अपने सदस्यों की सुनी समस्याएं उपभोक्ता सेवा में सुधार पर दिया बल बिजली कंपनियों को आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर।

पश्चिमांचल पावर ऑफिसर एसोसिएशन इकाई का वोटिंग के आधार पर हुआ चुनाव जिसमें सर्वसम्मत से मुख्य अभियंता मेरठ राघवेंद्र यादव बने संरक्षक रविंद्र कुमार सिंह बने अध्यक्ष राजवीर सिंह महासचि।

 

उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से शुरू किए गए सभी बिजली कंपनियों मे क्षेत्रीय अधिवेशन के क्रम में आज पावर ऑफिसर एसोसिएशन मेरठ इकाई का अधिवेशन मुख्यालय मेरठ पर बुलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सोमेंद्र सिंह तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने भाग लेकर संगठन के सदस्यों की जहां समस्याएं सुनी वहीं उन्होंने मेरठ की धरती पर पावर ऑफिसर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पहुंची पूरी केंद्रीय टीम का स्वयं माला पहनकर स्वागत किया और एक नई परंपरा की शुरुआत और कहा आज मेरठ की धरती पर पावर ऑफिसर एसोसिएशन की केंद्रीय टीम आई है उसका स्वागत करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र सिंह तोमर ने कहा बिजली कंपनियों को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश के उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दिए जाने का रास्ता साफ किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा संगठन के अभियंता सदस्यों की जो भी समस्याएं हैं उसको संगठन की केंद्रीय कार्य समिति के साथ लखनऊ मुख्यालय पर बैठक कर उसका समाधान कराया जाएगा। उन्होंने आगे यह भी आश्वासन दिया की पावर ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्यों की जो भी समस्याएं हैं उसे प्राथमिकता पर हल कराया जाएगा हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम सब ऊर्जा परिवार के लोग उपभोक्ता सेवा में सुधार करते हुए एक मुफ्त समाधान योजना को सफल बनाएं।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने अपने सदस्यों की समस्याएं सुनते हुए कहा हम सभी का नैतिक दायित्व है कि उपभोक्ता सेवा में सुधार के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ उनकी सेवा करें उपभोक्ता है तो विभाग है जहां तक सवाल है दलित व पिछला वर्ग के अभियंता अधिकारियों के साथ हो रही उत्प्रात्मक कार्यवाही का तो संगठन पावर का अवसर प्रबंधन से इस पर वार्ता करके उसका समाधान कराएगा आगे संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा अनेकों ऐसे राज्य है जिनका बजट एक लाख करोड़ का होता है वही हमारे उत्तर प्रदेश में हमारा वार्षिक राजस्व आवश्यकता ही सभी बिजली कंपनियों की एक लाख करोड़ से ज्यादा की है जिससे आप सभी स्वत सोच सकते हैं कि ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धि कितनी महत्वपूर्ण है। सम्मेलन का संचालन राजवीर सिंह अध्यक्षता राघवेंद्र यादव मुख्य अभियंता अतिथियों का स्वागत सम्मान अरब सिंह, देवेंद्र ,मुकेश कुमार, प्रिंस गौतम,मनोज कुमार राजकुमार ने किया।
संगठन के केंद्रीय कार्य समिति के देखरेख में पश्चिमांचल इकाई का चुनाव भी संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मत से वोटिंग के आधार पर पश्चिमांचल इकाई के संरक्षक के रूप में श्री राघवेंद्र यादव मुख्य अभियंता वितरण मेरठ क्षेत्र चुने गए उसके साथ ही रविंद्र कुमार सिंह अधिशासी अभियंता मुख्यालय अध्यक्ष बने वहीं महेश चंद्र कार्यवाहक अध्यक्ष, राजवीर सिंह महासचिव, उपाध्यक्ष के पद पर प्रिंस कुमार गौतम, अनुराग सिंह सचिव व अनिल कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी आशीष लाल, संगठन सचिव प्रवीण कुमार सिंह कोषाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह को चुना गया।

Continue Reading

Trending

Updates