Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

मेरठ

महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव इस दौरान किये गये कार्यक्रम

Avatar photo

Published

on

Spread the love

डी जैश वर्ड ऑफ एंटरटेनमेंट द्वारा एक दिवस कार्यक्रम आजादी के रंग महोत्सव सीजन 2 का आयोजन टिम्बकटू गढ़ रोड मेरठ में किया गया जिसमें 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया निर्देशक जैश तिसवार्ड ने कार्यक्रम का उदेश्य कलाकारों में छुपी प्रतिभा को पहचान दिलाना बताया है कार्यक्रम का शुभारम्भ सौरभ बंसल, विपुल जैन,अमित जैन,प्रवेश,सत्यपाल,चंचल ने रिबन कटकर किया
कार्यक्रम का समापन तीज सेलिब्रेशन सीजन 3 से किया गया तीज उत्सव प्रतियोगिता मे एकता गुप्ता, नेहा तोमर, प्रतिभा कोठारी और विभा जैन जज रही । तीज प्रिंसेस निशु मलिक सृष्टि गौतम तथा तीज क्वीन ईसा सिंह और अनीता रही| कार्यक्रम में अगली प्रतियोगिता गरबा रास के बारे में बताया गया जिसके आयोजक कार्तिक तिसावर हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपर्णा चित्तोरिया, रिया वालिया,आशीष जैश, शाहनवाज से हेमा, जैश संगीता जैश, विवेक, खुशी बेनीवाल, खुशी सिंह, आदि का सहयोग रहा।

मेरठ

गंगानगर में कबाड़ी की दुकान में हुए विस्फोट में कबाड़ी की मौत

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। थाना  गंगानगर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा में  बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया । कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट हुआ। विस्फोट से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई । जो कबाडी बताया जा रहा है  वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर थाना पुलिस सहित फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल बताया जा रहा है कि किसी ज्वलनशील पदार्थ को कूटते वक्त अचानक यह धमाका हुआ है।

इंचोली निवासी इस्लाम गंगानगर  में कबाड़ी की दुकान करता है। बुधवार सुबह इस्लाम दुकान के अंदर बम जैसी वस्तु को कूट रहा था। तभी अचानक धमाका हुआ और विस्फोट हो गया। विस्फोट से आसपास के मकान के शीशे टूट गए। दीवारें हिल गई। कबाड़ी इस्लाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वहां से गुजर रहे की स्कूटी सवार और सामने बैठे फौजी रामेनद्र निवासी अम्हेडा और मृतक का पडोसी फईमू भी झुलस गए। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा है। रामेन्द्र को उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए न्यूटिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि फइमू  का उपचार गंगानगर के एक अस्पताल  में चल रहा है।

एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि अभी तक जानकारी में सामने आया कि इस्लाम दुकान के अंदर गंधक और पोटाश जैसी कोई चीज थी जिसको लोहे से कूटा जा रहा था, इससे हादसा हुआ है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

Continue Reading

मेरठ

एल.आई.सी. ने जारी की 10% गारंटीड रिटर्न वाली “जीवन उत्सव” पालिसी

Avatar photo

Published

on

Spread the love

एल.आई.सी. ने जारी की 10% गारंटीड रिटर्न वाली “जीवन उत्सव” पालिसी

मेरठ। बुधवार  को एल.आई.सी. अपनी नयी योजना ‘जीवन उत्सव का शुभारंभ की7  यह एक आजीवन बीमा, सीमित अवधि प्रीमियम गारंटीड वृद्धि सहित नान लिंक्ड योजना है, जिसमें प्रीमियम भुगतान अविधि के बाद, पॉलिसी धारक को सम्पूर्ण पालिसी अवधि में 10% वार्षिक गारंटीड रिटर्न का प्रावधान है।

एलआईसी के मंडलीय कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए  वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रवीण मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आजीवन योजना में प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 से 16 वर्ष होगी। जिसमें पॉलिसी धारक के पास दो विकल्प उपलब्ध होगें पहला विकल्प  बीमाधन का 10 प्रतिशत प्रति वर्ष, जीवित रहने तक, दूसरा विकल्प  पालिसी धारक प्रतिवर्ष मूल बीमाधन के 10 प्रतिशत भुगतान न लेकर निगम के साथ ही 5.50% चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश कर सकता है। यह योजना 90 दिन से 65 वर्ष की आयु तक के लिए उपलब्ध है। प्रीमियम भुगतान अवधि में मूल बीमा राशि पर 40 रु. प्रति हजार गारन्टीड बोनस देय है। उन्होंने बताया यह एक सीमित प्रीमियम योजना है।

श्री प्रवीण ने बताया कि इस पालिसी के प्रति हमारे ग्राहकों व अभिकर्ताओं में विशेष उत्साह है। हमारी सभी शाखाओं ने पॉलिसी जारी होने वाले दिन ही बहुत अच्छा कार्य किया है। मेरठ मण्डल अन्य पॉलिसी की तरह जीवन उत्सव पॉलिसी की सेल में भी अखिल भारतीय स्तर पर अपना अग्रणी स्थान बनाएं ।इस अवसर पर विवेक त्यागी, विपणन प्रबंधक, राजेश कुमार, विपणन प्रबंधक,  राजेश गंभीर, प्रबंधक विक्रय  के. के. सक्सेना, प्रबंधक विक्रय तथा अन्य कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित थे।

 

Continue Reading

मेरठ

वारंट कोर्ट से निरस्त होने के बाद भरी झुठे मुकदमें में फंसाने का कर रहे प्रयास

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ।  मंगलवार को  एसएसपी कार्यालय पहुंची एक युवती ने कंकरखेड़ा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा  है कंकरखेड़ा पुलिस कोर्ट से निरस्त हो चुके वारंट के आधार पर  रात के समय उनके घर पर दबिश दे रही है। थाने के पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। उसने थाना पुलिस पर आरोप लगाया है पुलिस ने उसके पिता व भाई को जबरन 151 चालान काट दिया है।

एसएसपी कार्यालय पहुंची शोभापुर निवासी मनीषा ने बताया  उनके  घर पर थाना कंकरखेड़ा की पुलिस लगातार दबिश दे रही है एवं प्रार्थीनी के भाइयों को जबरदस्ती घर से उठाकर झूठे मुकदमों में फंसाना चाहते हैं  20 नवम्बर  की रात्रि 1.00 बजे पुराना वारंट लेकर व  21 को  जबरन घर में घुस रहे है।  जिसकी रिकॉर्डिंग प्रार्थीनी के पास है, जबकि प्रार्थी के भाई टेटे उर्फ कैलाश के वारंट अपर जिला जज कोर्ट संख्या- 20 से 4 नवम्बर  को निरस्त हो चुके थे जिसकी कॉपी प्रार्थीनी ने पुलिस वालों को दिखाई थी इसके बावजूद भी पुलिस चौकी फाजलपुर कंकरखेड़ा का समस्त स्टाफ बेवजह हमें तंग व परेशान कर उत्पीड़न कर रहे हैं । उसने आरोप लगाया कि प्रार्थीनी के भाई सचिन के साथ मारपीट की उसका गला दबाया और जबरदस्ती अपने साथ उठाकर पुलिस चौकी फाजलपुर ले गये प्रार्थीनी के पिताजी सचिन को छुटाने जब पुलिस चौकी गये तो इन लोगों ने प्रार्थी के भाई सचिन व पिताजी जयभगवान का आपसी झगडा दिखाकर धारा 151 सीआर. पी.सी. में झूठा चालान काटा दिया।  पीड़ित महिला ने कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

Continue Reading

Trending

Updates